गोरखनाथ मंदिर में लगाया सीएम योगी ने जनदरबार …सुनीं जन समस्याएं…! कहा परेशान न हों सभी की समस्या का करेंगे हम निराकरण

UP Chief Minister Yogi Adityanath Gorakhpur Gorakhnath Temple Janata Darbar

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सोमवार 25 नवंबर की सुबह गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद जनता दरबार लगाया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी वहां पहुंचने वाले लोगों से मुलाकात की। उनके पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं।

सीएम योगी ने सुनीं तीन सौ लोगों की गुहार
कहा— परेशान मत हों
‘हर समस्या का हम कराएंगे समाधान’
सीएम ने दिए भू-माफिया पर कार्रवाई के निर्देश
जन दर्शन में सीएम ने स्वयं लिये लोगों से शिकायती पत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्या लेकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे लोगों से खुद बात की और कहा कि वे किसी को भी तरह से परेशान न हो। परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, सभी की समस्याओं का समाधान हम करायेंगे। सीएम ने जन दर्शन के दौरान भू माफियाअेों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिये।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन के दौरान क्षेत्र और उत्तरप्रदेश से पहुंचे शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना। उनके निस्तारण को लेकर संबंधित विभाग और अधिकारियों को प्रेषित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी शिकायतकर्ताओं को स्पष्ट करते हुए विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा दी गई शिकायत का जांच कर निस्तारण किय जाएगा। पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता से कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा जिला प्रशासन की ओर से सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का हर संभव निस्तारण होगा। इन सभी शिकायतों की मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की ओर से निगरानी कर फीडबैक भी लिया जाएगा।

Exit mobile version