UP by-Election:करहल में हिंसा…सपा पर आरोप…वोट देने मना करने पर युवती की हत्या…अखिलेश की शिकायत पर पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तर प्रदेश में सभी 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े पुलिस और प्रशासन की ओर से इंतजाम किए गए हैं। इस बार चुनाव में कांग्रेस को छोड़कर सभी दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इस बीच करहल में समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगा है। आरोप है कि सपा को वोट देने से इनकार करने पर युवती की हत्या कर दी गई है।
बताया जाता है कि करहल में मतदान के बीच एक युवती की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने हत्या के इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं युवती के परिजनों का बड़ा आरोप सपा है। आरोप है कि समाजवादी पार्टी को वोट देने से इनकार करने पर दोनों युवकों ने युवती को मौत के घाटा उतारा है। परिजनों ने यह भी कहा है कि रेप करने के बाद युवती की हत्या की गई है। पूरा मामला करहल के मोहल्ला जाटवन इलाके का है। जहां बंद बोरे में शव मिला था।
अखिलेश ने की मतदान से रोकने की शिकायत
वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिसकर्मियों पर मतदान करने से रोकने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की।, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया और कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। सपा प्रमुख की याचिका पर संबंधित पुलिस अधिकारियों को ईसी ने निलंबित कर दिया है। बता दें उत्तरप्रदेश में चल रहे 9 सीट पर उपचुनावों में मिली विभिन्न शिकायतों पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया है। मतदाताओं की जांच करने और मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की शिकायत पर चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद कार्रवाई करते हुए डीईओ और एसपी ने शिकायतों का सत्यापन किया और यह एक्शन लिया है।