उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की गई 10 वीं और 12 वीं परीक्षा के परिणाम का इंतजार करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। बोर्ड की ओर से आज शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 को परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसका ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया गया था। प्रयागराज जिला मुख्यालय पर स्थित बोर्ड मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी। छात्र और छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बता दें पिछली बार 20 अप्रैल को बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया था।
- यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज
- 12.30 बजे घोषित होगा रिजल्ट
- 27 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल
- बोर्ड की वेबसाइट पर होगा अपलोड
- डॉ.महेंद्र देव,भगवती सिंह करेंगे रिजल्ट घोषित
- पहली बार अपनी मार्कशीट भी कर सकते हैं डाउनलोड
बता दें यूपी बोर्ड 10वीं अैर 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने के बाद बोर्ड का ग्रीवांस सेल छात्र छात्राओं की समस्याओं का निपटारा करेगा। इसे लेकर भी बाज बोर्ड के अधिकारी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देंगे। इसके साथ ही परीक्षार्थी अपनी किसी भी समस्या का हल आसानी से बोर्ड से हासिल कर सकेंगे।
यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस साल 10वीं और 12वीं के कुल 54.38 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 10वीं के लिए करीब 29.8 लाख छात्र छात्राएं शामिल हैं। बता दें 10वीं बोर्ड की परीक्षा इस साल भी दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। बता दें पहली शिफ्ट में सुबह साढ़े 8 बजे से 11:45 बजे तक थी दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से पेपर आयोजित किये गये थे।
यूपी बोर्ड के पिछले 2024 साल के रिजल्ट की बात करें तो पिछली बार 10वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को ही जारी कर दिया गया था। साल 2024 में करीब 55 लाख से अधिक बच्चे 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। 10वीं हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में पिछले साल सीतापुर जिले की छात्रा प्राची निगम ने प्रदेश में टॉप किया था। प्राची ने 98.50 फीसदी मार्क्स हासिल किये थे। साल 2024 में सीतापुर स्थित सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के मेधावियों ने 10वीं और 12वीं परीक्षा में टॉप किया था।..प्रकाश कुमार पांडेय