अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर योगी की नजर….जानें क्यों खास है सपा के लिए यह सीट

UP Ayodhya District Milkipur Assembly Seat CM Yogi Adityanath

उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को यूपी की अयोध्या फैजाबाद लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। जिससे बीजेपी की खासी किरकिरी हुई थी, क्योंकि जिस राम मंदिर के मुद्दे को चुनावी एजेंडे में शामिल कर बीजेपी अब तक यहां तक पहुंची वह इसी ससंदीय क्षेत्र में हैं। चुनाव से कुछ दिन पहले वहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी भव्य तरीके से की गई थी, लेकिन इसका लाभ चुनाव में बीजेपी को नहीं मिला।

अब अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना हैं। यहां से सपा के विधायक अवधेश प्रसाद अब अयोध्या फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने जा चुके हैं। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर अयोध्या पर है। वे लोकसभा चुनाव के बाद दो दिन के लिए अयोध्या दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी का डेरा 6 और 7 अगस्त को अयोध्या में रहेगा। इस दौरान वे अयोध्या में भ्रमण करेंगे। रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पहुंचेने के बाद वे हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला का दर्शन कर पूजन करेंगे।

सपा के कब्जे में रही है मिल्कीपुर विधानसभा सीट

बता दें वैसे तो उत्तरप्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। हालांकि अभी चुनावी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गये है। इन 10 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा नजरें अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर है। यहां से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे अवधेश प्रसाद अयोध्या फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने जा चुके हैं। इसके बाद यह विधानसभा सीट खाली हो गई है। यहां से सपा की ओर से अवधेश प्रसाद के बेटे को ही टिकट दिया है। हालांकि बीजेपी की ओर से अभी तक प्रत्याशी तय नहीं किय गया है।

इस बीच पिछले दिनों आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली कर सपा खेमे में हलचल मचा दी है। यह सीट सपा के ही खाते में रही है। अब फ़ैजाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव जीतने के बाद उसकी प्रतिष्ठा भी यहां दांव पर है।

Exit mobile version