यूपी विधानसभा चुनाव 2027: चुनाव से पहले मायावती के एक और भतीजे की सियासी एंट्री…आनंद के साथ काम करेंगे ईशान..!

UP Assembly Elections 2027 BSP Chief Mayawati Nephew Ishan Anand

उत्तरप्रदेश में अब 2027 में विधानसभा के चुनाव होंगे। इससे पहले बहुजन समाजवादी पार्टी में कुछ नए चेहरे नजर आ सकते हैं। यानी बसपा में नए चहरे देखने को मिल सकते है। बसपा की कमान पार्टी प्रमुख मायावती की देखरेख में नए चेहरों के हाथ में सौपी जा सकती है।

दरअसल माना जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भतीजे ईशान अब बहुजन समाजवादी पार्टी में आ सकते हैं। ईशान आनंद की राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई हैं।

दरअसल बसपा प्रमुख मायावती के 69वें जन्मदिन के मौके पर ईशान आनंद पहली बार मीडिया में दिखाई दिए। साथ ही ये पहला मौका भी था जब ईशान आनंद ने पार्टी के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया हो और सार्वजनिक मंच पर दिखाई दिए हो। इसके बाद से इस बात को लेकर अटकलबाजी का दौर शुरु हो गया है कि अब आकाश आंनद और ईशान आंनद दोनों ही मिलकर बहुजन समाजवादी पार्टी की कमान सम्हाल सकते हैं।

दरअसल उत्तरप्रदेश में 2027 में विधानसभा के चुनाव होना है। इसमें आकाश और ईशान आनंद की जोड़ी चुनावी मैदान में दिखाई देगी। बता दें ईशान आनंद फिलहाल26 साल के हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन वेस्ट मिनिस्टर से कानून की पढ़ाई की है। हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर ईशान आनंद दिखाई दिए। इसके बाद से ही उनके यूपी की राजनीति में सक्रिय होने की अटकलों ने जोर पकड लिया है।

UP Assembly Elections 2027 चुनाव से पहले मायावती के एक और भतीजे की सियासी एंट्री

आनंद के साथ काम करेंगे ईशान

ईशान आनंद के राजनीति में आने की अटकलों के बीच उनकी मंशा को लेकर भी सियासी चर्चाएं हैं। दरअसल बसपा प्रमुख कुमारी मायावती का दलित वोट इस समय बसपा और उनसे छिटकता नजर आ रहा है। ऐसे में दलित युवाओं को पार्टी के प्रति आकर्षित कर पार्टी की नए सिरे से जमीन तैयार करने को लेकर मंथन किया जा रहा है। पार्टी इसे लेकर भी तेजी से सोच रही है। ऐसे में यदि आकाश और ईशान दो युवा चेहरे पार्टी की राजनीति को आगे बढ़ाते हैं तो कुछ हद तक उम्मीद जगा सकते हैं। पार्टी सूत्रों की माने तो बसपा प्रमुख मायावती आकाश को अपना उत्तराधिकारी बना चुकी हैं। ऐसे में बसपा की बागडोर आकाश ही संभालेंगे। दरअसल ईशान आनंद इस समय बिजनेस संभाल रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि वे राजनीति में सक्रिय होकर आकाश का हाथ बंटा सकते हैं।

Exit mobile version