यूपी विधानसभा उप चुनाव: अखिलेश यादव ने लालू के दामाद को यूपी की इस सीट से बनाया अपना प्रत्याशी

यूपी विधानसभा उप चुनाव: अखिलेश यादव ने लालू के दामाद को यूपी की इस सीट से बनाया अपना प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है। अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है लेकिन पहले ही इस पर सियासत चरम पर है। समाजवादी पार्टी की ओर से तो उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। 10 में से 6 ही सीट पर ही सपा ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जिनमें से दो मुस्लिम वर्ग से हैं। ऐसे में अब यह बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या समाजवादी पार्टी ने चार सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ रखी हैं या पार्टी ने अपनी मुस्लिम परस्त छवि से बचने का दांव खेला है?

समाजवादी पार्टी ने किया 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
चार सीटों को होल्ड पर रखा
करहल से तेज प्रताप को टिकट
लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं तेज प्रताप
मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद को मिला टिकट
सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र हैं अजीब प्रसाद
कटेहरी से शोभावती वर्मा प्रत्याशी घोषित
सीसामऊ से नसीम सोलंकी लड़ेंगी चुनाव
फुलपुर से मुस्तफा सिध्दिकी को मिला टिकट
मंझवा से डॉ. ज्योति बिंद को प्रत्याशी घोषित

कांग्रेस का साथ या मुस्लिम परस्त छवि से बचने की कवायद?
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव के ऐलान से पहले राजनीतिक बिसात बिछाई जाने लगी है। माना जा रहा है कि नबंवर में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ यहांं भी 10 सीट पर उप चुनाव कराये जा सकते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इन 10 सीटो में से 6 पर पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसमें पश्चिमी उत्तरप्रदेश की 4 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अभी भी पत्ते नहीं खोले हैं। ऐसे में अब सवाल यह खड़ा होता है कि अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश में कांग्रेस से दोस्ती बरकरार रखने के लिए कहीं चार सीटों पर टिकट होल्ड तो नहीं कर दिए हैं या फिर मुस्लिम परस्त छवि से बचने का यह पूरा दांव है?

यूपी केे 9 विधायक चुने गये सांसद
लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश के 9 विधायक सांसद चुने गये हैं। इससे 9 सीटें खाली हुई। वहीं सीसामऊ सीट समाजवादी पार्टी के इरफान सोलंकी को सजा होने के चलते यह सीट खाली हुई है। इस तरह से राज्य की गाजियाबाद, कटेहरी, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कुंदरकी, फूलपुर, मझवा, खैर, सीसामऊ और मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। 2022 के विधानसभा चुनाव में इनमें से पांच सीट पर सपा और तीन सीटें बीजेपी और उसके सहयोगी दल निषाद पार्टी के साथ आरएलडी के एक-एक विधायक चुने गए थे।

सपा ने दो मुस्लिमों को दिया टिकट
अखिलेश यादव ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट से सपा के मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को ही अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि अंबेडकरनगर की कटहरी विधानसभा सीट पर सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को सपा ने टिकट दिया है। जबकि प्रयागराज जिले की फूलपुर सीट से पूर्व विधायक मुस्तफा सिद्दीकी को प्रत्याशी घोषित किया है। मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से पूर्व सांसद रमेश चंद बिंद की पुत्री डॉ.ज्योति बिंद को टिकट दिया है। वहीं कानपुर जिले की सीसामऊ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।

होल्ड पर वेस्ट यूपी की चार सीट पर टिकट
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुरादाबाद की कुंदरकी, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अलीगढ़ की खैर के साथ गाजियाबाद सदर पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। यह चार सीट पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में शामिल हैं। बता दें मीरापुर विधानसभा सीट से आरएलडी के विधायक रहे चंदन चौहान लोकसभा चुनाव में बिजनौर से सांसद चुन लिये गये हैं। इसी तरह गाजियाबाद सदर से भाजपा के विधायक रहे अतुल गर्ग भी सांसद बन गये हैं।वहीं कुंदरकी सीट से समाजवादी पार्टी विधायक रहे जियाउर्रहमान बर्क को पार्टी ने लोकसभा चुनाव में संभल से मैदान में उतारा था वे सांसद बने गए है। इसी तरह खैर सीट से बीजेपी विधायक रहे अनूप प्रधान भी वाल्मीकी हाथरस से पार्टी की ओर से सांसद बन चुके हैं।

 

 

 

 

 

Exit mobile version