यूपी में विधानसभा की जिन 9 सीटों पर उप चुनाव हो रहा है उनमें कुंदरकी सीट भी शामिल है। यहां से समजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी रिजवान को पुलिस से डर लग रहा है। दरअसल हाजी ने एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। सपा प्रत्याशी रिजवान का यह आरोप है कि उनके क्षेत्र से लोगों को वोट डालने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
- कुंदरकी विधानसभा सीट पर उप चुनाव
- सपा प्रत्याशी हैं हाजी रिजवान
- हाजी का पुलिस पर बड़ा आरोप
- कुंदरकी से लोगों को फ्री में अजमेर भेज रही पुलिस
- सपा प्रत्याशी का पुलिस पर बड़ा आरोप
कुंदरकी विधानसभा सीट मुरादाबाद जिले में आती है। यहां उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से हाजी रिजवान प्रत्याशी है। जो 13 नबम्बर को होने वाले उपचुनाव के मतदान में गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं। अपनी आशंका को लेकर हाजी ने मुरादाबाद पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें हाजी का आरोप है कि पुलिस उनके लोग इसलिए अजमेर शरीफ की फ्री यात्रा करार रही है ताकी लोग वोट न दे पाएं।
- पुलिस पर लगाया साजिश रचने का आरोप
- लोगों को हड़काया जा रहा है
- घोंटा जा रहा है लोकतंत्र का गला
- सरकार इस तरह का रच रही षड्यंत्र
- इंस्पेक्टर मैनाठेर, इंसपेक्टर कुंदरकी
- इंस्पेक्टर पाकबड़ा और इंस्पेक्टर मूंढापांडे
- कर रहे जनता का उत्पीड़न
- फर्जी मुक़दमें लगाने की दे रहे धमकी
सपा प्रत्याशी ने लोगों से अपील की है कि यह सब वोट डालने से रोकने की प्लानिंग चल रही है। उपचुनाव में कई तरह के लालच लोगों को दिए जा रहे हैं। अब तक चुनाव आयोग और सरकारों की ओर से यह प्रचार किया जाता रहा है कि ज्यादा से ज्यादा वोट डालें। लेकिन यूपी की सरकार में इससे उल्टा हो रहा है। इसमें यह कोशिश की जा रही है कि 13 नवंबर को लोग वोट न डाल सकें। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने यह भी कहा है कि क्षेत्र का पूरा पुलिस प्रशासन इसमें लगा हुआ है कि वोटर्स को कैसे वेोट डालने से रोका जाए। इसके लिए अजमेर शरीफ की यात्रा करायी जा रही है। पुलिस अपनी तरफ से बसों का इंतजाम कर रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग 12 तारीख को वहां चले जाएं और 13 नवंबर की तारीख को वोट नही डाल सकें।
(प्रकाश कुमार पांडेय)