यूपी उप चुनाव : पुलिस करा रही अजमेर शरीफ की फ्री यात्रा…! कुंदरकी सीट से सपा प्रत्याशी को सता रहा ये डर…

UP Assembly 9 seats by-election Kundarki Assembly seat Samajwadi Party candidates

यूपी में विधानसभा की जिन 9 सीटों पर उप चुनाव हो रहा है उनमें कुंदरकी सीट भी शामिल है। यहां से समजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी रिजवान को पुलिस से डर लग रहा है। दरअसल हाजी ने एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। सपा प्रत्याशी रिजवान का यह आरोप है कि उनके क्षेत्र से लोगों को वोट डालने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

कुंदरकी विधानसभा सीट मुरादाबाद जिले में आती है। यहां उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से हाजी रिजवान प्रत्याशी है। जो 13 नबम्बर को होने वाले उपचुनाव के मतदान में गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं। अपनी आशंका को लेकर हाजी ने मुरादाबाद पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें हाजी का आरोप है कि पुलिस उनके लोग इसलिए अजमेर शरीफ की फ्री यात्रा करार रही है ताकी लोग वोट न दे पाएं।

सपा प्रत्याशी ने लोगों से अपील की है कि यह सब वोट डालने से रोकने की प्लानिंग चल रही है। उपचुनाव में कई तरह के लालच लोगों को दिए जा रहे हैं। अब तक चुनाव आयोग और सरकारों की ओर से यह प्रचार किया जाता रहा है कि ज्यादा से ज्यादा वोट डालें। लेकिन यूपी की सरकार में इससे उल्टा हो रहा है। इसमें यह कोशिश की जा रही है कि 13 नवंबर को लोग वोट न डाल सकें। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने यह भी कहा है कि क्षेत्र का पूरा पुलिस प्रशासन इसमें लगा हुआ है कि वोटर्स को कैसे वेोट डालने से रोका जाए। इसके लिए अजमेर शरीफ की यात्रा करायी जा रही है। पुलिस अपनी तरफ से बसों का इंतजाम कर रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग 12 तारीख को वहां चले जाएं और 13 नवंबर की तारीख को वोट नही डाल सकें।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version