20 साल पहले आज ही के दिन अमेरिका के इतिहास की सबसे भयानक घटना घटी थी। 9 सितंबर 2001 को आतंकी संगठन अल कायदा ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और दूसरी इमारतों पर विमानों से आतंक हमला किया था। इस घटना के बाद कुछ ऐसी चीजें हुईं जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं।
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के बारे में क्या आप ये जानते हैं?
- 9/11 से पहले भी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला हो चुका था। 1993 में ये हमला हुआ था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी।
- वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 5 हजार कर्मचारी काम करते थे, जबकि इमारत के आसपास से 40 हजार लोगों का गुजरना होता था।
- इस हमले के बाद सिर्फ 18 लोग ही इमारत में जिंदा बचे थे।
- इस हमले में तकरीबन 4000 लोगों की मौत हुई थी।
9/11 के बाद अमेरिका को मिली दान में गाय
- 9/11 हमले के बाद, केन्या के मसाई कबीले के एक आदिवासी ने मदद के लिए अमेरिका को 14 गाय दान में दी थीं। मसाई लोग गाय को जीवन के बराबर मानते हैं। अपनी ओर से संवेदना प्रकट करने के लिए ऐसा किया गया था।
- जैसे ही विमान उत्तरी टॉवर से टकराया, दक्षिणी इमारत के लोग जान बचाने की कोशिश करने लगे लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें वहीं रोक लिया, तभी दूसरा विमान टकराया और सभी मारे गए।
अफरातफरी में गईं कई जानें
बताया जाता है कि हमले से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और आसपास के इलाकों में ऐसी अफरातफरी मची कि सैंकड़ों सड़क हादसे हुए जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवां दी। जॉन पैरी नामक पुलिस अधिकारी अपनी सेवा के आखिरी दिन रिटायरमेंट के कागजात में दस्तखत कर रहे थे, जैसे ही उन्हें हमले की सूचना मिली वे राहतकार्य के लिए निकल पड़े और एक टॉवर का मलबा उनपर गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई।