अपने शानदार अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली राधिका आप्टे आज 37 वर्ष की हो रही हैं। हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मराठी, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों में काम कर चुकीं राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को वेल्लोर में एक न्यूरोसर्जन के घर हुआ था। राधिका के परिवार का एक्टिंग या अभिनय से दूर-दूर तक नाता नहीं था। बावजूद इसके वे एक सफल एक्टर बनीं। हालांकि, उनके जीवन की कुछ ऐसी कहानियां भी हैं जो काफी कम लोग ही जानते होंगे।
2005 में शाहिद कपूर के साथ पहली फिल्म
राधिका ने साल 2005 में शाहिद कपूर के साथ ‘वाह, लाइफ हो तो ऐसी’ फिल्म से डेब्यू किया था। इस फिल्म में राधिका का रोल बड़ा नहीं था। उन्हें असली पहचान साल 2011 में आई फिल्म ‘शोर इन द सिटी’ से मिली।
थिएटर से की थी शुरुआत
पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से मैथमेटिक्स और इकॉनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के दौरान राधिका का झुकाव थिएटर की ओर हुआ। पुणे में थिएटर ज्वॉइन करने के बाद वे मुंबई चली गईं।
हमेशा अलग हटकर किया काम
बोल्ड और बिंदास सीनों में कभी कॉम्प्रोमाइज नहीं करने वाली ये एक्ट्रेस हमेशा लीक से हटकर चलती रही। राधिका ने ‘पैड मैन’, ‘मांझी-द माउंटमैन’, ‘अंधाधुंद’, ‘बदलापुर’, ‘पार्च्ड’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया।
जब साउथ एक्टर ने की छेड़खानी
राधिका को एक्टिंग की दुनिया में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। बॉडीशेमिंग से लेकर वे कास्टिंग काउच तक का शिकार हुईं। उन्होंने एक बार खुद खुलासा किया था कि ‘ एक फिल्म के सेट पर साउथ के एक जानेमाने एक्टर ने उनके साथ गलत काम करने की कोशिश की तो उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया था’।
मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…