MP को आज मिलेगी केंद्र से सड़कों की ये बड़ी सौगात…केन्द्रीय मंत्री गडकरी और सीएम करेंगे सड़क लोकार्पण और शिलान्यास

Union Minister Nitin Gadkari Madhya Pradesh Chief Minister Dr Mohan Yadav are going to inaugurate new road projects

एमपी को आज मिलेगी सड़कों की ये बड़ी सौगात…केन्द्रीय मंत्री गडकरी और सीएम करेंगे सड़क लोकार्पण और शिलान्यास

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज गुरुवार 10 अप्रैल को राज्य को नई सड़क परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। नई सड़कों और फ्लाईओवर के लोकार्पण के साथ भूमिपूजन से जुड़ा यह कार्यक्रम धार जिले के बदनावर स्थित ग्राम खेड़ा में होगा। इस दौरान सीएम डॉ. यादव और केन्द्रीय मंत्री गडकरी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ भूमि पूजन करेंगे।
समारोह में करीब 3500 करोड़ रुपए की लागत के 218 किमी लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा। वहीं 2330 करोड़ रुपए की लागत की 110 किमी लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का भूमिपूजन भी इस दौरान किया जाएगा।

धार से देंगे प्रदेश के कई जिलों को सौगात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव CM Dr Mohan Yadav और केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी Nitin Gadkari आज गुरुवार 10 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिये आदिवासी बहुल धार जिले के खेड़ा बदनावर में समारोहपूर्वक सड़कों और फ्लाई ओवर की सौगातें देने वाले हैं। केन्द्रीय मंत्री गडकरी सबसे पहले उज्जैन-बदनावर खंड पर नवनिर्मित फोरलेन रोड का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे उज्जैन-गरोठ के खेड़ा खजुरिया से सुहागड़ी तक बनाए गए 4/6 लेन ग्रीनफील्ड हाई-वे, उज्जैन-गरोठ के सुहागड़ी से बर्डिया अमरा तक बनाए गए 4/6 लेन ग्रीनफील्ड हाई-वे, जीरापुर-सुसनेर-मध्यप्रदेश और राजस्थान बॉर्डर खंड पर बनाए गए पेव्ड शोल्डर के साथ टू लेन सड़क और बाकानेर घाट पर बनाए गए पेव्ड शोल्डर के साथ अतिरिक्त थ्री लेन सड़क का भी लोकार्पण करने वाले हैं।

इन सड़कों का होगा शिलान्यास

इस कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री गडकरी और एमपी के सीएम डॉ.मोहन यादव संदलपुर-नसरुल्लागंज खंड पर फोर-लेन सड़क, चंदेरी और पिछोर खंड पर बनाए जाने वाले पेव्ड शोल्डर के साथ टू लेन सड़क, इंदौर-गुजरात खंड पर बनाए जाने वाले 7 फ्लाई ओवर और अंडरपास, शाजापुर, कनासिया और एमआईडीसी इंडस्ट्रीयल एरिया में बना जाने वाले तीन फ्लाई ओवर, अंडरपास के साथ रसलपुर जंक्शन पर बनने वाले फ्लाई ओवर के कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।

बता दें बहुप्रतीक्षित उज्जैन-बदनावर फोर-लेन हाई-वे की लंबाई करीब 69.100 किमी है। यह फोर लेन हाईवे अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। यह प्रोजेक्ट मई 2022 में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को सौंपा गया था। बताया जाता है कि नवनिर्मित इस हाई-वे को आधुनिक इंजीनियरिंग और उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे का एक शानदार उदाहरण कहा जा रहा है।

23 किमी की सर्विस रोड भी  बनाई

स्थानीय लोगों की सुविधा को देखते हुए करीब 23 किमी की सर्विस रोड भी इसके साथ बनाई गई है। तो वहीं यातायात को और अधिक सुगम बनाने के लिए करीब 28 किमी के तीन बायपास और पांच स्थानों पर 18 किमी लंबे रिअलाइन्मेंट का भी निर्माण किया गया है। इस हाईवे के बनने से अब उज्जैन और बदनावर के बीच एक घंटे में यात्रा की जा सकेगी। इससे पहले 2.5 घंटे का समय लगता था।

Exit mobile version