यूपी की राजधानी लखनऊ में भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री के घर विनय हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ। भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव हत्याकांड में पुलिस ने जिसे मुख्य आरोपी होने का दावा किया था दसअल वह केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का रिश्तेदार निकला। फिलहाल इस मामले में पुलिस की विवेचना जारी है।
- केन्द्रीय मंत्री के बंगले पर बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का मामला
- मुख्य आरोपी निकला केन्द्रीय मंत्री का रिश्तेदार
- अंकित वर्मा है विनय श्रीवास्तव हत्याकांड का मुख्य आरोपी
- केन्द्रीय मंत्री की भाभी की बहन का बेटा है विनय श्रीवास्तव
- केन्द्रीय मंत्री के घर दोस्त की हत्या का खेल
- शराब पार्टी के बाद मंत्री के बेटे की पिस्टल से दागी थी गोली
- जूए की हार-जीत के बाद विवाद में गोली मारकर हत्या
- केन्द्रीय मंत्री के घर चल रही थी जुआ और शराब पार्टी
- पुलिस ने किया था हत्याकाण्ड में 3 आरोपियों को अरेस्ट
- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर शराब पार्टी
बता दें 31 अगस्त को ठाकुरगंज के फरीदीपुर में केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर के बंगले पर भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव और उसका दोस्त मौजूद थे। इसके एक दिन बाद 1 सितंबर को विनय की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। पुलिस ने इस मामले में वैसे तीन आरोपियों अजय रावत, अंकित वर्मा और शमीम को गिरफ्तार किया था। दावा किया था कि जुए के विवाद को लेकर यह हत्या की गई है। गोली अंकित वर्मा ने मारी थी। वहीं2 सितंबर को आरोपी कोर्ट में पेश किए गए थे। जहां से उन्हें जेल भेजे दिया गया। इस मामले में अब एक बड़ी चौकाने वाली बात सामने आई है। दरअसल आरोपी अंकित वर्मा केन्द्रीय मंत्री की भाभी की बहन का बेटा है। जो अपने मौसेरे भाई और केन्द्रीय मंत्री के बेटे विकास के साथ ही अधिकतर रहता था। वारदात की रात भी वह उस बंगले पर था।
कहीं ये तो नहीं हत्या की वजह!
मृतक विनय लंबे समय से केन्द्रीय मंत्री के परिवार का करीबी था। विकास किशोर के साथ वह साए की तरह रहता था। उस पर मंत्री ही नहीं उनका बेटा विकास भी आंख बंद कर भरोसा करते थे। यही वजह है कि जब महंगी गाड़ी थार कार खरीदने का नंबर आया तो उसकी मां के नाम खरीदी गई थी। कुछ जमीने भी उसके नाम पर खरीदने की बात सामने आई है। वहीं आरोपी अंकित मंत्री का रिश्तेदार है। ऐसे में अंदेशा ये भी है कि कहीं दोनों के बीच कोई कोई रंजिश तो नहीं थी। जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी के बाद विकास ने यह बताया था कि जब भी वह फ्लाइट से कहीं जाता है तो पिस्टल घर पर ही रखकर जाता है। यह पिस्टल बेड पर तकिए के नीचे रखी थी। उसने बताया कि यह बात सभी दोस्तों को पता थी। उसने घटना से कोई संबंध नहीं होने की बात कही है। चूंकि जिस पिस्टल से वारदात को अंजाम दिया गया वह विकास की है लिहाजा पुलिस न उसके खिलाफ भी उचित कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।
तरह दिया गया जघन्य वारदात को अंजाम
बता दें लखनऊ के ठाकुरगंज स्तिथ बेगरिया बालाजी मंदिर के पास आज सुबह विनय श्रीवास्तव हत्याकांड की वारदात से लखनऊ पुलिस महकमे ने हलचल मचा दी। क्योंकि घटना किसी आम आदमी के घर नहीं बल्कि भर्ती जनता पार्टी के सांसद और केंद्र में मौजूदा मंत्री कौशल किशोर के घर पर हुई थी। दरअसल देर रात केंद्रीय मंत्री के बेटे विकास किशोर के घर पर दोस्तों की पार्टी चल रही थी। पार्टी में पहले जुआ हुआ और रंगारंग दारू पार्टी हुई। इसी बीच जुए के पैसों की हार जीत को लेकर आपस में विवाद हुआ तो कहासुनी का दौरा इतना बढ़ गया की एक युवक की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर गर में मौजूदा लोगो को हिरासत में लिया और कढ़ाई से पूछताछ करने के बाद हत्याकांड की गुत्थी से पर्दा उठाते हुए हत्याकांड में शमिल 3 दोस्तों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। दरअसल विनय श्रीवास्तव मंत्री के बेटे विकास किशोर का खासमखास आदमी ही नहीं बल्कि सबसे अच्छा दोस्त भी था। लेकिन घटना से कई घण्टो पहले ही केंद्रीय मंत्री का बेटा दिल्ली किसी काम के लिए निकल चूका था लेकिन उसकी लाइसेंसी 32 बोर एमएम की पिस्टल घर के कमरे में ही थी। घर में बुधवार की रात को कई दोस्त आपस में पार्टी का रहे थे यही नहीं शराब पाती के दौरान मंत्री के घर में जुआ भी हो रहा था।वो भी बाज़ी-पे-बाज़ी लगाकर जिसको आम भाषा में सट्टा भी कहते है। पुलिस अफसर बताते है की मृतक विनय श्रीवास्तव के साथ उस वक्त कमरे में अजय रावत,अंकित वर्मा,शमीम,सौरभ रावत और अरुण प्रताप सिंह उर्फ़ बंटी थे। जुआ पार्टी के दौरान विनय 12 हज़ार की रकम हार चुका था और फिर अन्य 3 लोगो ने जुआ बंद कारण की सलाह दी। उस दौरान जीता हुआ पैसा लेकर अरुण प्रताप सिंह उर्फ़ बंटी और सौरभ रावत चले गए। जिसके बाद विनय पैसे की हार को लेकर आक्रोश में आ गया। अजय रावत,अंकित वर्मा व् शमीम को अपना दुश्मन समझते हुआ गेम बंद करवाने का पूरा प्लान उन्ही का बताते हुए हुए झगड़ने लगा।