सिधिया इंतजार करते रहे गए…सांसद केपी यादव ने काट दिया फीता..सियासी अखाड़े में बदला पासपोर्ट सेवाकेन्द्र

लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में बीजेपी की इंटरनल पॉलिटिक्स तेज होती नजर आ रही है। प्रदेश की 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर अपना कब्जा जमाकर बैठी बीजेपी एक ओर जहां लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है तो वहीं, मौजूदा सांसद दोबारा मौका पाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। दिग्गज नेताओं को अपने माफिक सेट करने के लिए पार्टी संगठन बड़े फेरबदल भी करती नजर आ रही है।

ऐसे में वर्तमान सांसद अपनी जमीन बचाने के अलग अलग कई पैंतरे अपना रहे हैं। लेकिन गुना में सामने आए एक मामले ने लोगों को हैरान कर दिया। दरअसल गुना के पासपोर्ट सेवा केंद्र के लोकार्पण की जोर शोर से तैयारियां की जा रही थीं क्योंकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसका लोकार्पण करने वाले थे लेकिन सिंधिया और डाक विभाग की तमाम तैयारियां धरी रह गईं। क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में सिंधिया को पराजित कर सांसद बने केपी सिंह ने स्वयं पासपोर्ट सेवा केंद्र का लोकार्पण कर दिया।

निरीक्षण को आए और काट दिया फीता

दरअसल सांसद केपी यादव शनिवार को गुना जिले के दौरे पर थे। उन्हें भाजपा के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ और प्रशासनिक बैठकों में शामिल होना था और इसी दौरान उन्होंने प्रधान डाकघर परिसर में स्थापित पासपोर्ट सेवा केंद्र का निरीक्षण करते हुए उसका फीता भी काट दिया। लोकार्पण के बाद सांसद केपी यादव ने सफाई देते हुए कहा रविदास जयंती और पूर्णिमा का दिन शुभ होता है इसलिए लोकार्पण कर दिया है। इस बारे में ऊपर बात कर ली थी और भविष्य में कोई बड़ा जनप्रतिनिधि आएगा तो फिर से अवलोकन करा देंगे। फिलहाल काम तो चालू हो ही गया है। इस तरह केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से पहले ही सांसद केपी यादव द्वारा लोकार्पण करने को बीजेपी की अंदरूनी राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

छुट्टी के दिन काट दिया फीता

गौरतलब तो यह है कि शनिवार के दिन जब फीता काटकर उद्घाटन हुआ तब रविदास जयंती की वजह से पासपोर्ट सेवा केंद्र में अवकाश था। वहां कोई कर्मचारी भी मौजूद नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऐसी हास्यास्पद स्थिति लोकार्पण पहले कभी नहीं देखा गया।

सिंधिया ने लिखा था विदेश मंत्रालय को पत्र

लोगों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले तीन साल से लगातार गुना-ग्वालियर में विकास की नई नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं। विकास के काम और प्रोजेक्ट्स लेकर गुना ग्वालियर वे आ रहे हैं। गुना जिले में लंबे समय से पासपोर्ट सेवा केंद्र की मांग की जाती रही थी। जिसे लेकर पहले से ही बीजेपी के कई नेता कोशिशों में जुटे हुए थे। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी। इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले साल 4 मार्च 2023 को विदेश मंत्रालय को इस संबंध में पत्र लिखा था। जिसमें गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का आग्रह किया था। इसके बाद कुछ ही समय में मंत्रालय की ओर से प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई और गुना जिला मुख्यालय के डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के आदेश दे जारी किये गए।

Exit mobile version