सिंधिया से मोह या कंजूसी…! कांग्रेस नेता के लेटरपैड से अब तक नहीं हटे ज्योतिरादित्य सिंधिया, व्हाइटनर छुपा रहे तस्वीर

Union Minister Jyotiraditya Scindia Ashoknagar Block Congress President Letter Pad Photo

मध्य प्रदेश में साल 2019 में एक बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ था। जिसमें कमलनाथ सरकार का तख्तापलट हो गया था। उस समय कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से बगावत कर दी थी। कांग्रेस से बगावत के बाद सिंधिया ने न सिर्फ बीजेपी ज्वाइन की, बल्कि कांग्रेस की कमर तोड़ दी थी। उस समय कांग्रेस के कई विधायक और मंत्री सिंधिया के एक इशारे पर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। लेकिन कांग्रेस पार्टी में सिंधिया अपनी ऐसी छाप छोड़कर आएं हैं कि गाहे बगाहे कांग्रेस और कांग्रेसियों के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोरती हैंं।

ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के अशोकनगर में सामने आया है। जहां कांग्रेस के नेताजी ने अपने लेटर पैड से आज तक ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो नहीं हटाई जा सकी है। जब कभी मौका पड़ता है और लेटर पैड का उपयोग करना होता है तो सिंधिया की तस्वीर छिपाने का भरपूर कोशिश की जाती है।

कांग्रेस नेता के लेटरपैड से अब तक नहीं हटे ज्योतिरादित्य सिंधिया,

दरअसल पूरा मामला उस समय सामने आया। जब अशोकनगर जिले में कांग्रेस के एक नेता ने अपनी विभिन्न कलेक्टर ऑफिस में विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था। अब ज्ञापन और उनकी मांगों पर तो चर्चा कम हो रही है। नेताजी का लेटर पैड जरुर चर्चा का विषय बन गया है।

दरअसल लेटर पैड पर नाम अशोकनगर के ब्लॉक फिशरमेंन मछुआ कांग्रेस नई सराय का है। इस लेटर पैड के एक ओर तो राहुल गांधी की तस्वीर लगी है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेत केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर दिखाई दे रही है। ऐसे में नेता जी ने अपनी चालाकी दिखाई और ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर व्हाइटनर लगाकर छुपाने की भरसक कोशिशें की गईं। लेकिन इससे यह साफ तौर पर स्पष्ट हो जाता है कि 2019 के बाद से अब तक नेता जी अपना नया लेटर पैड छपवा नहीं सके हैं। वे उसी पुराने लेटर पैड से काम चला रहे हैं, जिस पर सिंधिया की तस्वीर भी छपी है। यह लेटर पैड अब प्रदेश भी में सियासी चर्चा का विषय बन गया है।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version