यूरोपीयन यूनियन में शामिल होगा यूक्रेन, रूस आतंकी देश हो घोषित
यूक्रेन पर रूस का लगातार हमला जारी है. इस बीच मंगलवार यानी एक मार्च को यूरोपीय यूनियन संसद की आपात बैठक हुई है. ईयू की इस बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की भी शामिल हुए हैं. इस बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि रूस आतंक मचा रहा है. लेकिन हम टूटेंगे नहीं. हम अपने बच्चों को जिंदा देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि खारकीव में हुए मिसाइल हमले में दर्जनों लोगों की मौत हुई है.
यूरोपीय यूनियन संसद की आपात बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि वलोडिमिर जेलेंस्की ने हम यूरोपीय संघ में शामिल होना चाहते हैं. हमारे में आने शामिल होने से यूरोपीय संघ मजबूत होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि रूस को आतंकी देश घोषित किया जाए.
EU में शामिल होने के लिए हुए हस्ताक्षर
इससे पहले सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ईयू से अपील की थी कि सारी प्रक्रिया के तहत यूक्रेन को भी ईयू में शामिल किया जाए. यूक्रेन ईयू में शामिल होने के लिए डिजर्व करता है. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि यूक्रेन को जल्द यूरोपीय यूनियन (ईयू) में जगह मिल जाएगी. उन्होंने कहा था कि हमने दुनिया को दिखा दिया कि हर यूक्रेनी वॉरियर्स है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ में शामिल होने के अनुरोध पर सोमवार को हस्ताक्षर भी किए थे. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच सोमवार को बेलारूस में बातचीत हुई थी. लेकिन करीब साढ़े तीन घंटे हुई यह बातचीत बेनतीजा निकली. हालांकि कुछ मुद्दों को लेकर के दोनों देशों के बीच सहमति बनी है. यूक्रेन का कहना था कि रूसी सेना लौट जाएं.