जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों की बांदीपोरा के शोकबाबा जंगल इलाके में मुठभेड़ हो गई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने दो अज्ञात आतंकियों को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि इलाके में और भी आतंकी छिपे हो सकते है. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है.
खबरों के अनुसार सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन शुक्रवार की दोपहर में शुरू किया गया था. तलाशी के दौरान जैसे ही सुरक्षाबल पहुंचे तो आतंकियों ने गोलीबारी करना शुरू कर दिया, जिसमें जबाव में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. बता दें कि इससे पहले पुलिस को सोपोर में बड़ी सफलता मिली थी. जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को ढेर किया था. दोनों आतंकियों की पहचान फयाज वार के रूप में की गई थी. वार पुलिसकर्मीयों और आम जनता की हत्या का अरोपी था. इस दौरान पुलिस को कई हथियार और विस्फोटक सामाग्री भी बरामद हुई थी.