Plane Crash:मुरैना के पास बड़ा हादसा,एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराए

two Air Force fighter planes Sukhoi-30 and Mirage 2000 aircraft collided with each other

मध्य प्रदेश के मुरैना के पास एयरफोर्स के दो विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है। रक्षा सूत्रों ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश के मुरैना में वायुसेना का एक सुखोई-30 एमकेआई और एक मिराज-2000 क्रैश हो गया है। मुरैना के एएसपी राय सिंह नरवरिया ने कहा कि विमान और उसमें मौजूद लोगों की संख्या के बारे में पुष्टि करने के लिए वायु सेना की एक टीम मौके पर पहुंच रही है। फिलहाल जांच जारी है।

विमानों ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी

दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। वायुसेना और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान में कितने पायलट थे या जान-माल का कितना नुकसान हुआ है।

आसमान से गिरते ही आग के गोले में बदला विमान

ग्रामीणों के मुताबिक विमान में आसमान में ही आग लग गई और जलता हुआ फाइटर जेट गिर गया। घटनास्थल के पास एक रेलवे स्टेशन भी है। बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ तब दोनों फाइटर जेट प्रैक्टिस कर रहे थे।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव दल पहुंच गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गया है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। जहां अभ्यास चल रहा था। रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स चीफ से इस हादसे को लेकर बातचीत की है। वहीं मुरैना के कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जेट विमान सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। हादसे के बाद वायुसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी है। जो यह देखेगी कि क्या दोनों विमान आपस में टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं या फिर किसी और कारण से। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के दौरान सुखोई 30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। बताया जा रहा है कि 2 पायलट सुरक्षित हैं जबकि एयरफोर्स का एक हेलिकॉप्टर तीसरे पायलट की लोकेशन पर पहुंचा। फिलहाल भारतीय वायुसेना की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रक्षा सूत्रों की माने तो दुर्घटना के दौरान Su-30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। प्रारंभिक रिपोर्ट बताती है कि 2 पायलट सुरक्षित हैं।

भरतपुर के पास भी विमान हादसे की सूचना

राजस्थान के भरतपुर के पास भी एक विमान हादसे की सूचना है। भरतपुर में जेट का मलबा देखा गया। भरतपुर के जिला अधिकारी आलोक रंजन ने पहले की रिपोर्ट की चार्टर जेट की पुष्टि की थी। रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय वायुसेना के जेट आसपास के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। भरतपुर डीएसपी अजय शर्मा ने बताया कि सुबह हमे 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक प्लेन क्रैश हुआ था। मौके पर आने पर पता चला कि ये एयर फोर्स का कोई फाइटर जेट है। ये किस श्रेणी का फाइटर है ये पता नहीं चल पा रहा है। पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

https://www.youtube.com/watch?v=JgUWDwDnT1k

Exit mobile version