ब्लू टिक के लिए भारतीयों से कितना पैसा लेंगे Elon Musk ?

twitter blue subscription

एलन मस्क ने जब से ट्विटर की बागडोर अपने हाथ में ली है तब से कंपनी में एक हलचल भरा माहौल है। कंपनी ने पहले निश्चित किया कि अबसे ब्लू टिक के लिए पैसे देने होंगे लेकीन अब और भी कई फीचर्स के लिए ट्विटर को सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी। इस बीच खबर आ रही है कि ट्विटर पर ब्लू टिक लेना हम भारतीयों के लिए अमेरिका से भी ज्यादा महंगा हो सकता है। यहां पढें पूरी जानकारी।

ट्विटर की कमान हाथ में आते ही एलन मस्क ने कई बडे़ बदलाव किये हैं। कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी के बाद मस्क ने एक और बड़ा बदलाव किया है वह है ट्विटर पर ब्लू टिक की चाहत रखने वालों से फीस वसूलना। इसे अब तक का सबसे बढ़ा बदलाव कहा जा सकता है। अब तक कंपनी कई देशों में ट्विटर ब्लू लॉन्च कर चुकी है। ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने वाले को एडिशनल फीचर्स के साथ ट्विटर पर ब्लू टिक या बैज भी दिया जा रहा है।

भारतीय यूर्जस को खर्च करना होंगे 719 रुपये हर माह

माना जा रहा है कि भारत में इस सर्विस को नवंबर महीने के अंत तक ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन जारी कर सकता है। अमेरिका और दूसरे देशों में इसकी कीमत 7.99 डॉलर रखी गई है। वहीं  भारत में इसकी कीमत को लेकर नई रिपोर्ट आई है। जिसमें बताया गया है कि भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन अमेरिका से भी महंगा होने की संभावना है। इसके लिए यूजर्स को करीब 719 रुपये प्रति महीने खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि ये केवल रिपोर्ट है। फिलहाल इस पर फाइनल फीचर जारी करने के टाइम कंपनी बदलाव भी कर सकती है।

अलग देश ब्लू टिक की अलग कीमत

फीचर ऑफिशियली जारी होने का बाद इसकी कीमत के बारे में पता चलेगा। लेकिन अगर ये कीमत 719 रुपये होती है तो ये अमेरिका के सब्सक्रिप्शन चार्ज से भी ज्यादा है। हालांकि मस्क पहले ही साफ कर चुके हैं भारत में एक महीने के अंदर इसको जारी किया जाएगा। इसके अलावा अलग-अलग देशों में इसकी कीमत अलग रह सकती है।

ब्लू टिक के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

एलन मस्क ने हाल ही में ग्रे लेबल को ट्विटर पर टेस्ट किया था। इससे पॉपुलर अकाउंट्स के नीचे ग्रे कलर में ऑफिशियल लिखा नज़र आ रहा था। लेकिन कुछ समय बाद इसे हआ दिया गया। बताया जाता है कि ट्विटर ब्लू के साथ यूजर्स को ब्लू टिक और कई अतिरिक्त फीचर्स दिए जाएंगे। ट्विटर ब्लू यूजर्स को विज्ञापन से मुक्ति मिलने के साथ ही लम्बे ऑडियो और वीडियो पोस्ट करने का भी ऑप्शन मिलेगा।

ये भी पढे़ं-

अचानक इतनी कम हो गई दुनिया के सबसे अमीर शख़्स की दौलत, कार्यशैली को लेकर भी विवादों में

https://liveindia.news/suddenly-the-wealth-of-the-worlds-richest-person-has-reduced/

Exit mobile version