दिवालियापन की ओर बढ़ रहा ट्विटर, हर दिन 4 मिलियन डॉलर का घाटा

EU tough stance Twitter ban warns Musk upset

 

ट्विटर के मालिक एलन मस्क को अब इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म के दिवालिया होने की आशंका ने घेर लिया है। दरअसल ट्विटर से लगातार अधिकारियों के इस्तीफा देने के बीच एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों को कहा है कि वे दिवालियापन से इनकार नहीं कर सकते हैं।

44 बिलियन डालर में खरीदा था

दरअसल अरबपति माने जाने वाले एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों को काल पर बताया कि वह दिवालिएपन से इंकार नहीं कर सकते हैं। ट्विटर को 44 बिलियन डालर में खरीदने के दो सप्ताह बाद विशेषज्ञों का कहना है कि ट्विटर की वित्तीय हालत अनिश्चित स्थिति में छोड़ दिया गया है। वहीं अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग ने भी आरोप लगाया है। उसका कहा कि तीन मुख्य अधिकारियों के पद छोड़ने के बाद ट्विटर को लेकर चिंतित है। बता दें कि इन अधिकारियों के इस्तीफे ने संभावित रूप से ट्विटर को नियामक आदेशों के उल्लंघन के जोखिम में डाल दिया है।

मस्क ने कर्मचारियों को दी चेतावनी

बता दें ट्विटर के बास एलन मस्क ने एक दिन पहले सभी कर्मचारियों के साथ अपनी पहली बैठक की थी। इस बैठक के दौरान मस्क ने कर्मचारियों को चेतावनी दी थी कि कंपनी को अगले साल अरबों डालर का नुकसान हो सकता है। वहीं

विज्ञापनदाताओं ने मुंह मोड़ा

एलन मस्क ने पिछले माह 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद कई बड़े फैसले उन्होंने लिये। बड़े अधिकारियों से लेकर कंपनी में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया। लेकिन अब एलन मस्क का कहना है कि जैसे ही उन्होंने कंपनी की कमान को हाथों में लिया विाापनदाताओं ने साथ देने के बजाय छोड़कर जाना उचित समझा। जिसके चलते अब हर दिन लगभग 4 मिलियन डॉलर का घाटा हो रहा है।

कई बडे़ अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

ट्विटर के दो अधिकारियों योएल रोथ और राबिन व्हीलर ने विज्ञापन दाताओं की चिंता उठाई थी। जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। हालांकि रोथ और व्हीलर ने इस बारे में तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है। इससे पहले एक दिन पहले गुरुवार को ट्विटर की मुख्य सुरक्षा अधिकारी ली किसनर ने ट्वीट किया कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

ये भी पढे़ं-

ट्विटर के नए बॉस मस्क की सफाई,घाटे से उबरने के लिए की छंटनी

https://liveindia.news/twitter-loses-more-than-32-crores-every-day/

Exit mobile version