दो सिर, तीन हाथ वाली जुड़वा बच्चियों का जन्म
दुनिया में कुदरत के करिश्मे समय-समय पर हमे देखने को मिलते है. ऐसा ही एक कुदरत का करिश्मा ओडिशा में देखने को मिला है. ओडिशा में एक महिला ने एक जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है. महिला ने जन्म दिए बच्चों के दो सिर तो है, पर दोनों का शरीर एक ही है और बच्चयिों के तीन हाथ है. ओडिशा के केंद्रपाड़ा में 11 अप्रैल को जिले के एक निजी अस्पताल में महिला ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी अस्पताल के डाॅक्टरों द्वारा दी गई है.
डाॅक्टरों के अनुसार महिला ने जिस बच्ची को जन्म दिया है, उनके दो सिर है, लेकिन शरीर एक है और तीन हाथ है. बताया जा रहा है कि बच्चियों का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ है. बच्चियों के सिर एक दूसरे से जुड़े हुए है. दोनों नवजात मुंह से आहार का सेवन कर रहे हैं. बच्चे का जन्म ऑपरेशन के द्वारा हुआ है. डाॅक्टरों का कहना है कि कभी-कभी कुछ जुड़वा बच्चों का धड़ एक हो जाता है. मेडिकल की भाषा में ऐसे बच्चें को कंजैम ट्विन्स कहते है.