कांग्रेस का ‘ना-पाक’ ट्वीट…!…BJP ने कहा ‘सर तन से जुदा’ आज कांग्रेस की विचारधारा और चरित्र..जानें क्यों हो रही कांग्रेस की किरकिरी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस हमले के बाद से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। खासकर आतंकवादियों को पालने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर खासा आक्रोश नजर आ रहा है। पूरा देश और सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर आतंकियों और उसके आका पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से पीएम मोदी के खिलाफ एक ऐसा ट्वीट किया जाता है जिसपर विवाद छिड़ गया।

जैसा की अक्सर होता है जब विवाद बढ़ने लगा और कांग्रेस घिरती नजर आई तो कांग्रेस ने यह विवादित ट्वीट डिलीट कर लिया। इसके बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस के सभी नेताओं के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिसमें पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किसी प्रकार की बयान बाजी न करने की हिदायत दी गई है। दरअसल कांग्रेस ने पीएम मोदी का नाम लिए बगैर एक फोटो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट की थी। इस फोटो में एक शख्स का सिर गायब था और सिर वाली जगह गायब लिखा हुआ था। ये फोटो पीएम मोदी के संदर्भ में कांग्रेस की तरफ से पोस्ट की गई थी।

किरकिरी होने के बाद कांग्रेस ट्वीट को डिलीट किया

हालांकि, सोशल मीडिया पोस्ट पर किरकिरी होने के बाद कांग्रेस ट्वीट को डिलीट कर लिया है। लेकिन पोस्ट डिलिट कर देने के बाद भी पार्टी की काफी किरकिरी हुई है, क्योंकि पाकिस्तान के एक नेता फवाद हुसैन ने कांग्रेस के इस विवादित पोस्ट को अपने एक्स हैंडल पर रीपोस्ट कर दिया। जिसमें कांग्रेस को नॉटी बताया गया है।

बीजेपी की ओर से इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक और कड़ा रुख अपनाया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधां उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के वेरिफाइड सोशल मीडिया एक्स हैंडल से एक तस्वीर को पोस्ट किया जाता है। इस तस्वीर के पोस्ट होने के बाद हमारे देश का एक बहुत बड़े शत्रु देश पाकिस्तान को संकेत दिया जाता है कि आप चिंता मत करो। भारत के अंदर भी मीर जाफर, तुम्हारे समर्थक के रुप में उपस्थित हैं। बीजेपी ने कहा कि दरअसल ‘सर तन से जुदा’ आज कांग्रेस की विचारधारा और चरित्र बन चुका है।

प्रियंका ने पार्टी के नेताओं को दी ये नसीहत

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से भी अपनी पार्टी कांग्रेस के नेताओं के लिए एक बयान साझा किया है। जिसमें प्रियंका ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मुद्दे पर पार्टी लाइन पर टिके रहने का आग्रह किया है। साथ ही पार्टी की लाइन से अलग होने पर ऐसे नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।…प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version