मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक टेलीविजन धारावाहिक के सेट पर मौत को गले लगानेवाली अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की खुदकुशी से पहले शीजान खान के साथ काफी तीखी बहस हुई थी। उस बहस के कुछ देर बाद ही एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में रिमांड कॉपी दी है, जिसमें यह बात सामने आई है।
27 वर्षीय खान को पुलिस ने कथित तौर पर शर्मा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया था। टीवी धारावाहिक ‘अली बाबा : दास्तां-ए-काबुल’ में काम करने वाली तुनिषा शनिवार को वसई के निकट अपने धारावाहिक के सेट पर एक शौचालय में फंदे से लटकती मिली थीं। वह 21 वर्षों की थी।
पुलिस की रिमांड कॉपी में लिखा है कि 24 दिसंबर को आत्महत्या करने से पहले तुनिषा ने शीजान के मेकअप रूम में उससे बात की, फिर शीजान सीन शूट करने के लिए अपने रूम से सेट की तरफ चला गया। तुनिषा भी उसके पीछे-पीछे सीरियल सेट के गेट तक गई और फिर वहां से लौटकर अपने मेकअप रूम में गई। कुछ देर बाद तुनिषा अपने मेकअप रूम में अपना मोबाइल रखकर शीजान के मेकअप रूम में गई। यह सब सीसीटीवी कैमरे में है।
शीजान ने तुनिषा को अवॉइड करना शुरू कर दिया था
पुलिस ने आगे कहा कि सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक इस दौरान शीजान और तुनिषा के बीच कुछ तो संशय वाली बात हुई है, लेकिन आरोपी इधर-उधर का जवाब दे रहा है, इसलिए इसकी जांच बाकी है। आरोपी और तुनिषा के बीच अफेयर था और ब्रेकअप के बाद उसने उसे अवॉइड करना शुरू कर दिया था।