रामपुर और दमोह। क्रिसमस भी अब तनातनी का कारण बन गया है। कुछ लोग जहाँ मेरी क्रिसमस का गान करते हैं, तो वहीं कुछ लोग 25 दिसंबर को ही तुलसी-पूजन करने लगते हैं। उत्तर प्रदेश के रामपुर में जबरन धर्मांतरण कराने की कोशिश हुई है। इस दौरान करीब 100 लोगों के धर्मांतरण की कोशिश हो रही थी। पुलिस ने आरोपी पादरी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच हो रही है।
- यूपी के रामपुर में आया जबरन धर्मांतरण का मामला
- एमपी के दमोह में धीरेंद्र शास्त्री ने लगभग 250 लोगों की करवाई घरवापसी
- यूपी के सीएम ने बधाई संदेश में कहा था- न हो जबरन धर्मांतरण
क्रिसमस पर हो रही है तनातनी
पिछले कुछ वर्षों से क्रिसमस के मौके पर भी तनातनी हो रही है। बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी क्रिसमस की बधाई देते हुए यह भी कहा था कि जबरन धर्मांतरण न हो। सूत्रों के मुताबिक रामपुर की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स ने क्रिसमस के मौके पर प्रलोभन देकर लोगों को एकत्र किया है और उनका धर्मांतरण करवा रहा है। पुलिस ने आरोपी पादरी पोलूस मसीह को गिरफ्तार कर लिया और यूपी विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 और 5 (1) में मुक़दमा दर्ज किया गया है।
दमोह में घरवापसी