क्या है ट्रंप की हमास को लास्ट वार्निंग!…हमास ने कितने इजरायलियों को बनाया है बंधक… 5 अमेरिकी भी हैं बंधक

US President Donald Trump

इजरायली बंधकों की रिहाई को लेकर ट्रंप ने दी हमास को आखिरी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराजली बंधकों की रिहाई को लेकर आज गुरुवार 6 मार्च को हमास को ‘आखिरी चेतावनी’ दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल प्लेटफॉर्म पर इस संबंध मे एक पोस्ट में लिखा है कि वे इजराजल को वह सब कुछ भेज रहे हैं जो उसे काम पूरा करने के लिए चाहिए। लेकिन अगर उनकी बात नहीं मानेंगे तो हमास का एक भी सदस्य इसके बाद सुरक्षित नहीं रहेगा।

ट्रंप की अंतिम चेतावनी, बंधकों को अभी छोड़ो

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास के आतंककियो को चेतावनी दी है कि वे बंधकों को तत्काल वापस करें, अन्यथा तुम्हारी मौत तय है। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी एक मैसेज में हमास से अपील भी की है कि आप एक स्मार्ट फैसला लें। बंधकों को तत्काल अभी के अभी छोड़ें नहीं तो आप पर जहन्नुम का कहर बरपा दिया जाएगा।

नमस्ते और अलविदा में एक को चुने हमास

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा है कि शालोम हमास का इसका अर्थ है नमस्ते और अलविदा। आप इन दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं। तत्काल सभी इजरायली बंधकों को रिहा किया जाए, बाद में नहीं। जिन लोगों की आपने हत्या की है उनके शवों को भी तत्काल लौटा दें। अन्यथा आपके लिए इसके बाद सब खत्म हो जाएगा। ट्रंप ने कहा केवल बीमार और विकृत मानसिकता के लोग ही अपने पास शवों को रखते हैं। आप ऐसा ही कर रहे हैं।

अमेरिकी प्रशासन कर रहा हमास से बातचीत

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से गाजा पर नियंत्रण रखने वाले फिलिस्तीनी गुट हमास के साथ सीधी बातचीत भी जारी है। गाजा में बंधक अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के लिए ये वार्ता हो रही है। वाइट हाउस की ओर से इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका की ओर से हमास के साथ सीधे संवाद से बचने की लंबे समय से चली आ रही अपनी नीति में परिवर्तन किया है। हमास को वह आतंकी संगठन मानता है।

केवल 22 बंधक ही जीवित

बता दें साल 2006 से गाजा पर हमास का शासन है। हमास ने अब भी 59 लोगों को बंधक बरा रखा है। इनमें से 37 की मौत हो चुकी, जिनके शव भी हमास नहीं लौटा रहा है। अब हमास के बंधन में केवल 22 बंधक ही जीवित बताए जा रहे हैं। इनमें न्यू जर्सी के 21 साल के एडन अलेक्जेंडर सहित पांच अमेरिकी भी हैं। अमेरिका की ओर से अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी की कोशिशें की जा रही हैं। वहीं हमास की ओर से भी कहा है उसकी अमेरिकी अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है। हमास की ओर से एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है कि उनकी हाल ही के दिनों में दोहा में अमेरिका के अधिकारियों के साथ दो बार मुलाकात हुई है।

Exit mobile version