इस नेता ने किया बीजेपी विधायक खरीदने का दावा

Tripura Election

त्रिपुरा में अभी वोटिंग जारी है। इस बीच त्रिपुरा की नए दल इससे पहले टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा (Pradyot Kishore Manikya Debbarma) ने  दावा किया है कि बीजेपी के वधायक खरीद लेंगे। टिपरा मोथा के अध्यक्ष ने कहा कि वो इसके लिए अपने महल के कुछ हिस्से बेच देंगे।

त्रिपुरा में फिलहाल है बीजेपी की सरकार

त्रिपुरा के फिलहाल बीजेपी की सरकार है। इसके मुख्यमंत्री मणिक शाह मुख्यमंत्री है। इस बीच त्रिपुरा में अलग अलग राजनैतिक दलों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए है। त्रिपुरा में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 55 उम्मदीवार खड़े किए है। इस चुनाव में बीजेपी जीत का दावा कर रही है। बीजेपी ने 55 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। बीजेपी के सहयोगी दल IPFT ने 6 सीटों पर दावा किया है। कांग्रेस ने 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं और ममता बेनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने 47 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा है।

बीजेपी ने सबसे ज्यादा महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है। बीजेपी की तरफ से 20 महिला प्रत्याशी मैदान में है। इन चुनावों के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाऐंगे।

टिपरा मोथा के बयानों से सनसनी

टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा के बयानों से सनसनी है। बीजेपी त्रिपुरा मे फिर से सरकार बनाने का दावा कर चुकी है ऐसे में टिपरा मोथा के दावे के बाद सियासी गर्माहट बढ़ गई है साथ ही सभी दल हैरान भी हैं। प्रद्योत किशोर ने ये भी साफ किया कि वो विधायक खरीदने के लिए अपने महल का एक हिस्सा बेच देंगे।

प्रद्योत का ये मानना है कि अगर उनकी पार्टी के पास 30 सीटें आती है तो वो विधायक खरीदने के बारे में सोच सकते हैं।

बयानों से सुर्खियों  रहते  है टिपरा मोथा अध्यक्ष

टिपरा मोथा के अध्य़क्ष अकसर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों मे होते है। इससे पहले उन्होंने बयान दिया था कि वोटिंग के बाद वो राजनीति छोड़ देगें. इसके बाद अब त्रिपुरा में वोटिंग जारी है इस बीच प्रद्योत ने नया बयान  जिसमें बीजेपी विधायकों को खरीदने की बात कर दी।

 

 

Exit mobile version