दिल्ली में मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत,दो दिन और नहीं मिलेगी राहत!

तेज बारिश से दुकानों और घरों में भरा पानी,जनजीवन प्रभावित

देशभर में मानसून आने के बाद से बारिश हो रही है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक लोगों के ये बारिश पेरशानी का कारण बन रही है। जहां एक समय लोगों को गर्मी का वजह से बारिश का बेसब्री से इंतजार था वहीं अब बारिश से आम जनजीवन प्रभावित होता नजर आ रहा है। यातायात की समस्या के साथ साथ जलभराव के कारण भी दिक्कतें बढ़ीं है।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया

बीते दिनों से दिल्ली में बारिश हो रही है। जिससे बाजारों और रहवासी क्षेत्रों में पानी भर गया है। यातायात प्रभावित हुआ तो कई जगह जाम भी लग गए है। इसी के साथ मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आने वाले दो दिन तक और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 9 जुलाई तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। यदि मौसम में कोई परिवर्तन नहीं ​हुआ तो हो सकता है ​कि 10 जुलाई को भी बारिश हो जाए।

मौसम विभाग ने चेताया

भारी उमस और गर्मी से जूझ रही दिल्ली को बारिश के कारण कुछ राहत मिली है। तापमान में हुई गिरावट के कारण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। इससे पहले दिल्ली में बीते शुक्रवार को तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया था। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को तापमान में गिरावट आ सकती है।इसी के साथ मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि मूसलाधार बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर सकता है और सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग सकता है।

Exit mobile version