देर रात स्वदेश लौटे पीएम मोदी आज करेंगे कई अहम बैठकें
पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका और इजिप्ट के दौरे के बाद स्वदेश लौट आए हैं। रात करीब साढे़ 12 बजे उनका प्लेन दिल्ली स्थित पालम विमानतल पर उतरा। इसके बाद पीएम का काफिला विमानतल से बाहर निकला तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली के सभी बीजेपी सांसदों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम विमानतल से अपने सरकारी आवास के लिए रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज सोमवार को कई जरुरी बैठकें कर सकते हैं। वे 20 जून को अमेरिका पहुंचे थे। जहां 21 जून को पीएम ने इंटरनेशनल योग दिवस पर यूएन मुख्यालय पर करीब 135 देशों के प्रतिनिधियों के साथ योग किया, इसके साथ ही कई अहम कार्यक्रमों का हिस्सा बने।
पीएम से पहले जेपी नड्डा का भोपाल दौरा
पीएम नरेन्द्र मोदी मंगलवार 27 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम यहां बीजेपी के बूथ समिति सदस्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल आ रहे हैं। पीएम के इस दौरे से एक दिन पहले सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भोपाल आ रहे हैं। वे देशभर की सभी लोकसभा सीटों से चयनित बूथ कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। लाल परेड ग्राउंड से वे बूथों पर काम कर रहे देश के दस लाख कार्यकर्ताओं से पीएम वर्चुअल बात करेंगे। इस दौरान बताएंगे कि चुनाव में कैसे टीम बनकर डिजिटल और मैनुअल काम करना है। कार्यक्रम में देशभर के 3 हजार बूथ के कार्यकर्ताओं को भोपाल भी बुलाया है। जो यहां से ट्रेंड होकर चुनावी राज्यों में जाएंगे।
जम्मू-कश्मीर के दौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। वे जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह ऑडोटोरियम में सिक्योरिटी कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में 1500 स्पेशल लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनमें सेना के अधिकारियों के साथ रक्षा विशेषज्ञ , थिंक टैंक्स और डिफेंस जर्नलिस्ट भी शामिल हैं। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री डिफेंस के क्षेत्र में मोदी सरकार की ओर से किये गये किए गए कामों के बारे में बताएंगे।
दिल्ली में 10 फीसदी महंगी हुई बिजली
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी की है। पीपीएसी यानी पावर परचेज एग्रीमेंट कॉस्ट के जरिए दिल्ली में बिजली शुल्क बढ़ाया गया है। दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली के ट्रांस.यमुना क्षेत्र, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली में रहने वाले लोगों को इस बढ़ोतरी से झटका लगा है। अब बीएसईएस क्षेत्रों में बिजली की खपत लगभग 10 प्रतिशत तक महंगी हो जाएगी। यही नहीं नई दिल्ली क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर भी इसका असर पड़ेगा।
देश के 25 राज्यों में अगले दो होगी मानसूनी बारिश
मानसून ने देश के लगभग सभी राज्यों में दस्तक दे दी है। जम्मू कश्मीर से लेकर केरल ही नहीं गुजरात से लेकर मेघालय तक मानसूनी बारिश हो रही है। करीब 62 साल बाद दिल्ली और मुंबई में एक ही दिन मानसून दाखिल हुआ। मौसम विभाग ने अगले दो दिन देश के 25 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है इन राज्यों में दिल्ली के साथ ही मप्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश,, राजस्थान, झारखंड, हिमाचल, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, जम्मू कश्मीर, कोंकण और गोवा, मेघालय, असम, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तटीय कर्नाटक और केरल शामिल हैं।