MP News:इस पंडित की भविष्यवाणी ने उड़ा दी मध्यप्रदेश बीजेपी की नींद

एक भविष्यवाणी से मध्यप्रदेश के सियासी पारा गरमा गया

 

मध्यप्रदेश मे इस सत्ता परिवर्तन है। मध्यप्रदेश के बारे में ये भविष्वाणी की गई है एक केलेण्डर में। ये केलेण्डर पंडित बाबूलाल चर्तुवेदी का है। इसके मुताबिक मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन है और कांग्रेस ज्यादा मजबूती के साथ उभरेगी।

नए साल में सामने आई भविष्यवाणी

मध्यप्रदेश में इस साल बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी। मध्यप्रदेश मे सत्ता परिवर्तन होगा औऱ कांग्रेस की सरकार बनेगी। ये बात किसी राजनैतिक विश्लेषक या किसी पार्टी के कार्यकर्ता या जनता ने नहीं कही। ये बात कही है मध्यप्रदेश के पंचाग में। भविष्यवाणी के मुताबिक मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन है। सत्तारूढ दल के लोगों में आपस में मतभेद होगें और कांग्रेस पहले से ज्यादा मजबूत होकर उभरेगी।  पंचाग जबलपुर के पंडित बाबूलाल चर्तुवेदी का है। इसमें पहले हिमाचल में कांग्रेस की सरकार आने की भविष्यवाणी की गई थी।

कांग्रेस मना रही है खुशी

पंचाग की भविष्यवाणी क्या हुई पूरी की पूरी मध्यप्रदेश कांग्रेस का नया साल ही बन गया।  कांग्रेस ने नेता और कार्यकर्ता केलण्डर सोशल मीडिया पर शेयर करते नहीं थक रहे और इस ज्योतिष भविष्यवाणी ने कांग्रेस मे जान फूंक दी है।  पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मीडिया समन्वयक पीयूष बबेले  ने ट्वीट करके कहा कि भविष्यवाणी के अनुसार शिवराज की कुर्सी खतरे में है।  कांग्रेस की सरकार बनना तय है पीयूष बबेले  के ट्वीट के बाद बीजेपी प्रवक्ता ने कटाक्ष करते कहा की कांग्रेस पहले ट्विटर पर सरकार बनाने गई फिर होर्डिंग पर सरकार  बनी अब भविष्यवाणी पर सरकार बना रही है । बहराहल भविष्यवाणी सच होगी या नहीं ये भविष्य ही बताएगा लेकिन इतना तो तय है कि ज्योतिष की भविष्यवाणी से प्रदेश के सियासी गलियारे गरमा रहे हैं और इसकी वजह ये है कि इसी कैलेण्डर के मुताबिक हिमाचल में भी सत्ता परिवर्तन था।

साल के अंत में हैं चुनाव

मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव है। नंवबर 2023 में प्रदेश में वोटिंग होगी। 2018 में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनो राज्यों में बीजेपी ने सत्ता गंवा दी थी। इसके बाद मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी इसके बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री बने।

 

 

Exit mobile version