जहीर खान जैसी गेंदबाजी कर रही ये छोटी लड़की…सचिन भी हुए कायल

जहीर खान जैसी गेंदबाजी कर रही ये छोटी लड़की...सचिन भी हुए कायल

जहीर खान जैसी गेंदबाजी कर रही ये छोटी लड़की…सचिन भी हुए कायल

भारतीयों में क्रिकेट के चस्के से तो सभी वाकिफ है। चाहे लड़का हो या लड़की सभी का क्रिकेट को लेकर प्रेम तक़रीबन एक समान है। जिसका प्रमाण हमे एक वायरल वीडियो द्वारा देखने को मिल रहा है। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसीन के एक छोटे से गांव रामेर तालाब की रहने वाली 12 वर्षीय सुशीला मीना सोशल मीडिया पर छाई हुआ है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वो तेज गेंदबाजी करती दिखाई दे रही है। वही उनका गेंदबाजी का एक्शन भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान से मिलता जुलता नज़र आ रहा है।

सचिन तेंदुलकर भी बन गए सुशीला के फैन
सुशीला के इस वीडियो को देख काफी सारे लोग उनकी तारीफ़ कर रहे है। उनके इस वीडियो को लाइक और काफी ज्यादा शेयर भी कर रहे है। लेकिन सोने पे सुहागा तो तब हो गया जब ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने भी सुशीला का यह वीडियो जिसमे वो तेज गेंदबाजी करती दिख रही है, अपने ऑफ़िशियल X हैंडल (पहले ट्विटर) पर शेयर किया और जहीर खान को भी तब किया। सचिन ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “सहज, सहज और देखने में बहुत ही प्यारा! सुशीला मीणा के बॉलिंग एक्शन में आपकी झलक दिखती है, जहीर खान। क्या आपने भी इसे देखा है?”

करोड़ी लाल मीणा ने की तारीफ़
भाजपा नेता करोड़ी लाल मीणा ने सुशीला मीना को बधाई देते हुए फेसबुक पर लिखा कि’ राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक राजकीय विद्यालय में 5 वीं कक्षा की छात्रा सुशीला का एक वीडियो सोशल मीडिया के कई माध्यमों में प्रसारित हो रहा हैं, छात्रा सुशीला की क्रिकेट के प्रति लग्न और अद्भुत गेंदबाजी के कौशल की देश के विश्वप्रसिद्ध क्रिकेटर भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर जी ने भी प्रशंसा की है। मैं राजस्थान की बेटी सुशीला को बधाई देता हूं और ईश्वर से प्रार्थनाएं निवेदित हैं कि आप क्रिकेट के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करें, आपका भविष्य उज्ज्वल हो।’

जहीर खान का क्रिकेट करियर
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज और घातक तेज गेंदबाज जहीर खान का भारत के लिए प्रदर्शन लाजवाब रहा है। जहीर ने कुल 197 एक दिवसीय मैचों (ODI) में 282 विकेट अपने नाम किए है। वही टेस्ट मैचों में उनके खाते में 311 विकेट है। जहीर खान 2011 वनडे विश्वकप विजेता स्क्वॉड का भी हिस्सा रहे थे।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version