सीएम योगी ने ली कुछ इस तरह भोजपुरी कलाकार और सांसद रवि किशन की चुटकी…कहा – गोरखपुर में ही करें फिल्म की शूटिंग…जिसमें हो MLA-मेयर भी शामिल

सीएम योगी ने ली कुछ इस तरह भोजपुरी कलाकार और सांसद रवि किशन की चुटकी…कहा – गोरखपुर में ही करें फिल्म की शूटिंग…जिसमें हो MLA-मेयर भी शामिल

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने पर गोरखपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रवि किशन की मजाकिया अंदाज में चुटकी ली। सीएम ने राज्य के विकास और सुशासन पर प्रकाश डाला तो वहीं सीएम योगी ने फिल्म सिटी के निर्माण साथ माफियाराज के खात्मे पर भी जोर दिया। इस दौरान सीएम योगी ने भोजपुरी अभिनेता और पार्टी सांसद रवि किशन को गोरखपुर में फिल्म शूटिंग करने का सुझाव दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजाकिया लहजे में अपनी पार्टी के सांसद और भोजपुरी कलाकार रवि किशन को लेकर पर कहा कि विकास कार्यों को लेकर कभी-कभी रवि किशन भी लखनऊ में आकर डेरा जमा लेते हैं। तब मैं उनसे कहता हूं कि आप गोरखपुर में भी कुछ समय दे दीजिए। गोरखपुर में भी कुछ फिल्मों में काम कर लीजिए। आप यूपी के विकास की चिंता मत कीजिए। परिणाम क्या है आप देखिए प्रतिष्ठित आइफा अवॉर्ड भी उन्हें मिला है।

सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा आइफा के लिए रवि किशन ने तो आप लोगों को दावत भी दी होगी। आप में से कितने लोगों को मिली है दावत। ऐसे में वहां बैठै लोगों ने कहा कि उन्हें दावत नहीं दी है, फिर सीएम योगी ने मजाकिया लहजे में कहा कि हमें तो लखनऊ में वे बता रहे थे कि कुछ लोगों को भोजन पर बुलाया था। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप लोगों ने होली पर तो कुछ खाया ही होगा। इस पर फिर वहां मौजूद जनता की ओर से जवाब दिया गया कि नहीं खासा। मुस्कराते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लेकिन इन्हें बधाई तो दे ही दीजिए। उन्हें पुरस्कार मिला जो है। कलाकार को उसकी साधना के लिए पुरस्कार ही उसकी सबसे बढ़ी सिद्धि होती है। सम्मान होना चाहिए। इसलिए बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश में एक फिल्म सिटी बना रही है। जिसमें देश और दुनिया की अच्छी अच्छी फिल्में वहां बनेंगी। इस दौरान मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा हमने सांसद रवि किशन से कहा है कि गोरखपुर में ही फिल्म की शूटिंग की करें। इतना ही नहीं विधायकों और महापौर को भी शूटिंग में शामिल करिए।

Exit mobile version