भोपाल जिले के इस्लाम नगर का नाम अब बदल दिया गया है। इस्लाम नगर अब जगदीश पुर कहलाएगा। केंद्र सरकार ने नाम बदलने पर मुहर लगा दी है। जगदीशपुर भोपाल से तीस किलोमीटर दूर है। जगदीशपुर के ऐतिहासिक किले को देखने लोग छुट्टियों में जाते हैं।
इस्लाम नगर अब कहलाएगा जगदीशपुर
तकरीबन 308 साल पहले जगदीशपुर से इस्लाम नगर नाम किया गया
इस्लाम नगर नाम दोस्त मोहम्मद खान ने रखा था
इस्लाम नगर में उस समय रापूत राजा का देवरा चौहान का राज था
इस्लाम नगर नाम कैसे पड़ा
जगदीश पुर अब अपने पुराने नाम से जाना जाएगा जो तकरीबन 308 साल पहले था। जगदीश पुर को इस्लाम नगर बनने के पीछे ऐतिहासिक घटना जुड़ी है। इस्लाम नगर को ये नाम दोस्त मोहमम्द खान ने दिया। दोस्त मोहम्मद खान औरंगजेब की सेना के भगोड़े सिपाही थी औरउसी ने यहां के राजा को छलपूर्वक मारा और जगदीशपुर को इस्लाम नगर बना दिया।
षडयंत्र से मारा राजपूत राजा को
यहां पर परमार कालीन मूर्तियां भी मिली और गोंड राजाओं का महल भी। जगदीशपुर में राजपूत राजा देवार चौहान हुआ करते थे। देवरा चौहान मतलब की जगदीशपुर के ऊपर पहले दोस्त मोहम्मद खान ने आक्रमण किया लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर दोस्त मोहम्मद खान ने देवरा चौहान और उसके सभी साथियों को भोज पर बुलाया और धोखे से सबकी हत्या कर दी। जानकार बताते हैं कि दोस्त मोहम्मद खान ने तंबू की रस्सी काटकर सबकी हत्या कर दी। देवरा चौहान और उसके साथी षडंयत्र से मारे गए। उसके बाद दोस्त मोहम्मद खान ने जगदीशपुर का नाम इस्लाम नगर रख दिया।
खूबसूरत किले के लिए जाना जाता है जगदीशपुर
इस्लाम नगर का नाम बदलने के मुद्दा बार बार उठ रहा था। इससे पहले भी कई बार हिदूं संगठनों ने इस्लाम नगर को पुराना नाम देने की मांग की थी।आखिरकार सरकार ने नाम बदलने पर मुहर लगा दी है।
जगदीशपुर अपने खूबसूरत किले के लिए भी जाना जाता है। इस जगह पर कई सारी फिल्मों को शूटिगं भी हुई है।