देश की ये खूबसूरत सांसद हुई फर्जी Vaccine का शिकार

देश की ये खूबसूरत सांसद हुई फर्जी Vaccine का शिकार

विधानसभा चुनाव के समय पश्चिम बंगाल से बहुत ज्यादा कोरोना के केस सामने आए थे. जिसके बाद वहां कि सियासत को जीतने राजनीतिक पार्टियों ने फ्री कोरोना वैक्सीन लगाने के वादे भी किए थे.

खैर अब बंगाल से फर्जी वैक्सीन लगने का मामला सामने आया है. और ये वैक्सीन किसी और को नहीं सीएम ममता बनर्जी की खूबसूरत सांसद को लगी है. अब जब नेता ही फर्जी वैक्सीनेशन से नहीं बच पा रहे तो आम जनता का क्या होगा. जानकारी के मुताबिक टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती को फर्जी वैक्सीन लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मिमी चक्रवर्ती कोलकाता में ‘फर्जी’ टीकाकरण कैम्प का शिकार हुईं हैं. मिमी चक्रवर्ती की तबीयत शनिवार को बिगड़ गई. उन्होंने चार दिन पहले शहर के कस्बा इलाके में आयोजित एक कैम्प में टीका लगवाया था. टीका लगवाने के बाद ही सांसद को धांधली का शक हुआ था और उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. मामले की जांच शुरू हुई और ये एक बड़े वैक्सीन घोटाले के रूप में सामने आया. फिलहाल टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती का इलाज चल रहा है. उनकी हालत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Exit mobile version