राजधानी में छायी कोहरे की मोटी परत,जब चली ठंडी हवाएं

राजधानी में छायी कोहरे की मोटी परत,जब चली ठंडी हवाएं

रविवार की सुबह देस की राजधानी में सर्द केसाथ हुई है. दिल्ली का तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौषम विभाग ने शीतलहर की चेतवनी दी है और अनुमान जताया है कि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. मैषम विभाग के अनुसार पारे में गिरावट की वजह से शीतलहर चलने की संभावना है.

शनिवार को दिल्ली में मौसम का पहला सर्द दिन रहा और पश्चिम दिशा में हवाओं के बहने के कारण पूरे शहर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अधिकतम 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य दिनो से लगभग 5 डिग्री कम और इस मौसम में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. मैसषम विभाग के अनुसार जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम या फिर अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जाता है, तो उसे सर्द दिन कहा जाता है.

आज सुबह नौ बजे एसर क्वालिटी इंडेक्स 274 रहा, जो खराब की श्रेणी में आता है. फरीदाबाद में AQI 234 रहा , ग्रेटर नोएडा में 177. AQI को शून्य और 50 के बीच अच्छा माना जाता है. 51 और 100 के बीच संतोषजनक माना जाता है . 101 और 200 के बीच मध्यम माना जाता है.201 और 300 के बीच खराब माना जाता है. 301 और 400 के बीच बहुत खराब माना जाता है. और 401 और 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है.

उत्तर प्रदेश में चली शीत लहर

वहीं बात करें यूपी की तो वहां पर कड़ाके की ठंड और ठिठुरन ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना जताई है.लखनऊ में 11KM/H की रफ्तार से  हवा चल रहीं हैं. पश्चिमी हवाओं के चलके के कारण उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ गई है.

और दूसरे राज्य जैसे  पंजाब, हरियाणा, बिहार में भी ठंड बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शीतलहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए 3 दिनों तक Yellow अलर्ट जारी रहेगा.

Exit mobile version