भारत का बार पाक का आंतक खाक ऑपरेशन सिंदूर में मरे थे ये 5 बड़े आतंकवादी
7 मई को भारत की ओर से किए गए आपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों पर कारवाई की गई। भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के नौ आतंकी ठिकानों पर टारगेट कर हमला किया था। ये कारवाई लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों पर की गई। हमले के अगले दिन पाकिस्तान के झंडे में लिपटे ताबूत के चर्चे सोशल मीडिया पर जोर सोर से थे। 7 मई को भारत की एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों के नाम है। सूत्रों की माने तो आपरेशन सिंदूर में पांच बड़े आतंकी मारे गए उनमें –
मुदस्सर खडियान खास उर्फ अबू जिंदाल
ये लश्कर ए तैयाब का आतंकी था ये मरकद तैयाब मुरीद के का प्रमुख था। पाकिस्तानी सेना के द्वारा इसे ही गार्ड आफ आनर दिया गया था। मतलब कि पाकिस्तान के झंडे के साथ लिपटा ताबूत में इसी का शव था।
हाफिज मुहम्मद जमील आतंकी
ये जैश ए मौहम्मद का आतंकी था और आतंकी मसूद अजहर का साला भी था। ये मरकजद सुबाहअल्लाह का कर्ता धर्ता था इसका काम मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाना और कटट्रपंथियो के लिए फंडिंग जुटाना था।
मोहम्मद यूसुफ अजहर
ये भी जैश का आतंकी था और मौलाना मसूद अजहर का साला भी था। इसका काम हथियारो की ट्रेनिंग देना और जम्मू कश्मीर के इलाके में कई आतंकी हमलों में शामिल था। खास बात ये है कि ये कंधार हाईजैक का मास्टर मांइड भी रहा है।
खालिद उर्फ अबू आकशा
ये भी लश्कर ए तैयबा का आतंकी रहा है और भारत में कई आतंकी हमलों में ये शामिल रहा। ये अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में भी संलिप्त रहा।
मोहम्मद हसन खान
जैश ए मोहम्मद का ये आतंकी आतंकी वारदातों के लिए कोआर्डजिनेशन का काम करता था। ये पीओके के आपरेश्नल कमांडर मुफ्ता असगर खान का बेटा था।