कोलकाता-बेंगलुरु के बीच होगा टाइट मुकाबला
IPL 2025 का आगाज 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा बता दें की इस बार भी 10 ही टीमें हिस्सा ले रही हैं। BCCI ने 2022 में टीमों को 8 से बढ़ाकर 10 कर दिया था। तब से लीग में 10 टीमें ही खेल रही हैं दरअसल, यह मेगा लीग का 18वां सीजन है. बोर्ड इस उपलब्धि का जश्न मनाने के साथ साथ इसे फैंस के लिए भी खास बनाना चाहता है. इसलिए टूर्नामेंट में जिन 13 जगहों पर पहला मैच खेला जाएगा, उन सभी जगहों पर ओपनिंग सेरेमनी आयोजित करने का फैसला किया गया है. सिर्फ कोलकाता ही नहीं, बल्कि हर स्टेडियम पर हर मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी, इस दौरान कई कलाकार परफॉर्म कर फैंस का मनोरंजन करेंगे सबसे ज्यादा 9-9 मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम और हैदराबाद के राजीव गांधी उप्पल इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे। यहां टीम के 7 होम मैचों के अलावा प्लेऑफ के 2-2 मुकाबले भी होंगे।