यूपी में बीजेपी और संघ के बीच आज होगी समन्वय बैठक…बीजेपी तैयार कर रही 2027 के चुनाव की जमीन तैयार…

यूपी के गाजियाबाद में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की समन्यव बैठक हो रही है। इस बैठक को लेकर संघ पदाधिकारियों और बीजेपी नेताओं ने तैयारी पूरी कर ली है। कार्यक्रम को लेकर वहीं पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है, क्योंकि मामला संघ की समन्वय बैठक से संबंधित है लिहाजा बीजेपी नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

गाजियाबाद में बीजेपी — आरएसएस की समन्यव बैठक के लिए बीजेपी और संघ के पदाधिकारियों ने कुछ खास इंतजाम किए हैं। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन को भी कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गये हैं। बीजेपी और संघ पदाधिकारियों की इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के होने की संभावना है। इसके साथ ही बीजेपी के विधायक, सांसद, मंत्री समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। यह बैठक नेहरू नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की जा रही है।

आरएसएस पदाधिकारियों, स्वयं सेवकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच में समन्वय स्थापित करने के साथ ही कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर इस दौरान चर्चा की जाएगी। जिससे आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव की दिशा तय की जा सके। इसके साथ ही आरएसएस पदाधिकारियों की नाराजगी को भी इस समन्वय बैठक के जरिए दूर करने की कोशिश की जाएगी। आरएसएस पदाधिकारियों बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी के सहयोग के बाद भी उनकी अनदेखी की बात कहते हैं।

यूपी में BJP और संघ के बीच आज होगी समन्वय बैठक…बीजेपी तैयार कर रही 2027 के चुनाव की जमीन तैयार…

दूर हो सकता है गुर्जर का विवाद

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं और आरएसएस कार्यकर्ताओं की समस्याओं को जानते हुए दोनों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए अहम मसलों पर चर्चा की जाएगी। इसका सीधा उद्देश्य बीजेपी यूपी में जमीनी स्तर पर मजबूत करना है। 2027 के विधानसभा चुनाव की रणनीति और दिशा तय करना माना जा सकता है। माना जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोनी में हुए विधायक नंदकिशोर गुर्जर के विवाद का मामला भी इस बैठक में सुलझा सकते हैं।…प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version