उत्तर भारत में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी, कई ट्रेनें लेट तो कई हुईं रद्द

उत्तर प्रदेश में भी अचानक बढ़ी ठंड

तस्वीर प्रतीकात्मक है

नई दिल्ली। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी रविवार को सबेरे पंजाब और हरियाणा सहित देश के उत्तरी हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। पिछले कुछ दिनों से जारी कड़ाके की ठंड अभी जारी रहेगी। विभाग ने कहा है कि 25 दिसंबर की सुबह से लेकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान में अगले दो से तीन दिनों के दौरान भयंकर शीतलहर की स्थिति देखने को मिल सकती है।

बना रहेगा घना कोहरा

आईएमडी यानी मौसम विभाग ने ने अपने  बुलेटिन में कहा कि 25 दिसंबर की सुबह पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ में कई जगहों पर घना कोहरा होगा। फिर, अगले 4 दिनों तक इन इलाकों में अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। 25-26 दिसंबर की रात और सुबह उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में इसी तरह की मौसम की स्थिति बनी रहेगी। उसके बाद कोहरे की तेजी में कमी आएगी।

उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हिमालय से आने वाली शुष्क हवाओं के कारण अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर के गंभीर होने की संभावना है। इसी तरह अगले 3 दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में भयंकर ठंड देखने को मिलेगी। साथ ही, अगले तीन दिनों में पूरे उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।
Exit mobile version