कॉलेज के दिनों में लड़की को उचक उचक कर देखते थे नीतीश कुमार..इसलिए आज हर घर में हो रही है नीतीश की थू-थू

CM Nitish Kumar

बिहार की विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार बेपटरी हो गए थे। नीतीश कुछ ऐसा बोल गए जिसके चलते अब वे पूरे विपक्ष पर निशाने पर आ गए हैं। ये पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी कई मौकों पर नीतीश कुमार बिगड़े और विवादित बयान दे चुके हैं। नीतीश कुमार अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चौतरफा घिरे रहते हैं। कई बार उनकी राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भद्द पिट चुकी है। बावजूद इसके उनके बयानों का सिलसिला नहीं थमा। हालांकि उन्होंने माफी मांग ली है लेकिन बीजेपी उनको बख्शने के मूड में नहीं है। यहां तक कि बीजेपी ने नीतीश कुमार से इस्तीफा तक की मांग कर दी है।

जो पिएगा वो मरेगा…

बिहार के सीएम नीतीश कुमार इससे पहले भी कई मौकों पर असंवेदनशील बयान देते नज़र आए थे। पहले बिहार में जहरीली शराब पीने के चलते सारण में करीब 82 लोगों की मौत हुई थी। उस समय भी सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों परिजनों को मुआवजा देने की बात से पल्ला झाड़ दिया था। नीतीश ने तब भी विधानसभा में कहा था कि मरने वालों को किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया जाएगा साथ ही कहा कि जो पिएगा वो मरेगा ही। तब घटना के बाद राज्य की शराबबंदी नीति पर फिर सवाल खड़े हो गए थे।

कभी लड़की को उचककर देखते थे नीतीश कुमार

बिहार के सुशासन बाबू के नाम से मशहूर सीएम नीतीश कुमार अपने बयान को लेकर पहले भी काफी सुर्खियों में रह चुके है। सीएम नीतीश कुमार ने लड़कियों पर पहले भी अजीबोगरीब बयान दिया था।
बात पटना के श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हॉल की है। वहां आयोजित शिक्षा दिवस समारोह के दौरान भी नीतीश कुमार ने ऐसा ही बयान दिया था। अपने पुराने दिनों की याद साझा करते हुए नीतीश ने कहा था कि उनके समय में कॉलेज में कोई लड़की आती थी तो सभी लोग उचक-उचक कर उसे देखने लगते थे। हालांकि इस कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा था कि आज के दौर में शिक्षा के क्षेत्र में बिहार की लड़कियां अब लड़कों की बराबरी करने लगी है।

सिंधिया ने भी देखा नीतीश का वीडियो,की निंदा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हाल ही में बिहार विधानसभा के अंदर सेक्स ज्ञान पर जो बयान दिया था उसके बाद से देश भर में सियासी उबाल आ गया है। राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गईं। विपक्षी पार्टियां लगातार नीतीश कुमार पर जुबानी हमले कर रही हैं। इसी बीच केद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा भी नीतीश के बयान की निंदा की है। इंदौर में चुनावी कार्यक्रम के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्होंने ये बयान देखा भी नहीं था। उन्हें किसी ने फोन पर वीडियो दिखाया। जिसमें नीतीश ने सदन के अंदर यह बयान दिया है। नीतीश की इन बातों की जितनी निंदा की जाए वो कम है। सिंधिया ने कहा देश में हम मातृशक्ति को देवी की तरह पूजते हैं। मातृशक्ति के बारे में इतने बुरे तरीके से विवरण करना देश के हर व्यक्ति पर कलंक लगाने जैसा है।

अंतिम दौर में चल रही नीतीश की राजनीति-पीके

इस बयान की निंदा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा ऐसे बयान बताते हैं कि नीतीश की मनोस्थिति और मनोदशा किस तरह की है.. क्या है। उन्हें या तो समझ नहीं है… या वे डेलूजनल हो गए हैं। पीके ने कहा नीतीश कुमार को यह समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या बोल रहे हैं। बिहार की जनता उन पर हंस रही है। पीके ने कहा गांव ही नहीं हर घर में थू-थू हो रही है। प्रशांत ने कहा नीतीश कुमार की राजनीति अब अंतिम दौर चल रही है। जितना हो सके और 4 से 5 माह खींच लें।

विदेश में भी नीतीश की निंदा

सेक्स एज्युकेशन को लेकर दिए उनके मौजूदा बयान की आलोचना भारत में ही नहीं अब विदेशों में भी हो रही है। अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने निंदा की। मिलबेन बिहार की महिलाओं से नीतीश कुमार के खिलाफ कदम उठाने का भी आह्वान करते हुए कहा अगर वे भारत की नागरिक होतीं तो नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए बिहार चलीं जातीं। बता दें कि मैरी मिलबेन एक कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लेने के बाद भारत में सुर्खियों में आई थीं।

Exit mobile version