47 साल बाद सामने आएगा संभल के दंगे का सच…जानें सीएम योगी ने क्यों कहा…हिंदुओं को वासप दिलायेंगे उनका पुराना गौरव

The truth of the riots that took place 47 years ago in Sambhal Uttar Pradesh will be revealed

उत्तरप्रदेश के संभल में 47 साल पहले हुए सांप्रदायिक दंगे की सच्चाई सामने आएगी। संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद अब 1978 के सांप्रदायिक दंगे की फाइलें खंगाली जाएंगी। सरकार ने इसकी तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने करीब 47 साल बाद दंगे को लेकर एक हफ्ते में संयुक्त जांच रिपोर्ट तलब की है।

करीब 47 साल पहले उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुए दंगे की सच्चाई को सामने लाने की तैयारी की जा रही है। योगी सरकार की तरफ से दंगे की जांच रिपोर्ट की फाइल मांगी गई है। वहीं जांच की सुगबुगाहट शुरू होते ही दंगे के आरोपियों की नींद उड़ गई है। बताया जा रहा है कि दंगे की जांच की जिम्मेदारी एडीएम-एएसपी करेंगे।

शासन को 5 प्वाइंट पर देंगे सूचना

आखिर कैसे भड़का था 1978 का दंगा

संभल में 1978 में हुए दंगों की फाइल फिर से खुलेगी। सरकार ने दंगे की जांच रिपोर्ट मांगी है। डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा- भाजपा MLC चंद शर्मा ने विधान परिषद में संभल दंगे का मामला उठाया था। इसके बाद विधान परिषद की ओर से सूचना मांगी गई थी। प्रशासन दंगे से जुड़ी जानकारी शासन को सौंपेगा। इस सवाल पर एसपी ने कहा कि- दंगे की कोई नई जांच अभी नहीं होगी। दंगे के मामले में कोर्ट से फैसला आ चुका है।
अब सुनाते है संभल में हुए 1978 के दंगे को लेकर बीजेपी सपा क्या कह रही है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चाहे 1978 का संभल दंगा हो या यूपी का कोई अन्य दंगा हो। डाटा निकाल कर देख लीजिए सिर्फ हिंदुओं की हत्या हुई है। किसी भी दोषी को सजा भी नहीं हुई है। लेकिन अब वे शांत नहीं रहेंगे। हिंदुओं को उनका पुराना गौरव वापस दिलायेंगे। जितने भी हिंदू मंदिर थे, हिंदू बावड़ी थी। हिंदू गौरव थे वह अपने पुराने दौर में फिर से लाया जाएगा।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version