उत्तरप्रदेश के संभल में 47 साल पहले हुए सांप्रदायिक दंगे की सच्चाई सामने आएगी। संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद अब 1978 के सांप्रदायिक दंगे की फाइलें खंगाली जाएंगी। सरकार ने इसकी तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने करीब 47 साल बाद दंगे को लेकर एक हफ्ते में संयुक्त जांच रिपोर्ट तलब की है।
- संभल के सच से उठेगा पर्दा…!
- एक्शन में योगी…दंगे की खुलेगी फाइल!
- दंगे वाली सोच का होगा THE END…!
- सबूत जांचे जाएंगे…दंगाई पहचाने जाएंगे!
- 1978 के दंगों का ‘खूनी पन्ना’ खुलेगा…!
- संभल के हिंदुओं के दर्द का हिसाब होगा!
करीब 47 साल पहले उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुए दंगे की सच्चाई को सामने लाने की तैयारी की जा रही है। योगी सरकार की तरफ से दंगे की जांच रिपोर्ट की फाइल मांगी गई है। वहीं जांच की सुगबुगाहट शुरू होते ही दंगे के आरोपियों की नींद उड़ गई है। बताया जा रहा है कि दंगे की जांच की जिम्मेदारी एडीएम-एएसपी करेंगे।
शासन को 5 प्वाइंट पर देंगे सूचना
- दंगा कब हुआ?
- दंगे का कारण क्या था?
- दंगे में कितने लोग मारे गए थे उनकी डिटेल
- दंगे में दर्ज FIR और कोर्ट में पेश चालान की रिपोर्ट
- मामले में अदालत ने क्या फैसला सुनाया था?
आखिर कैसे भड़का था 1978 का दंगा
- 29 मार्च, 1978 को हुआ था दंगा
- 25 मार्च को थी होली,होलिका दहन पर हुआ था तनाव
- उड़ी थी अफवाह, भिड़े थे दोनों समुदाय
- एक दुकानदार को लेकर उड़ी थी अफवाह
- दूसरे समुदाय के शख्स को मारने की उड़ी थी अफवाह
- इसके बाद शुरू हो गए दंगे
- लोगों ने SDM ऑफिस में छिपकर बचाई थी जान
- नहीं मिलीं लाशें,तो पुतलों का किया दाह संस्कार
- दंगाइयों ने ट्रैक्टर से तोड़ा था कोठी का गेट
- 24 लोगों की कर दी थी हत्या
- करीब 30 दिन तक लगा रहा कर्फ्यू
- दंगों में गई थी 184 से लोगों की जान
संभल में 1978 में हुए दंगों की फाइल फिर से खुलेगी। सरकार ने दंगे की जांच रिपोर्ट मांगी है। डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा- भाजपा MLC चंद शर्मा ने विधान परिषद में संभल दंगे का मामला उठाया था। इसके बाद विधान परिषद की ओर से सूचना मांगी गई थी। प्रशासन दंगे से जुड़ी जानकारी शासन को सौंपेगा। इस सवाल पर एसपी ने कहा कि- दंगे की कोई नई जांच अभी नहीं होगी। दंगे के मामले में कोर्ट से फैसला आ चुका है।
अब सुनाते है संभल में हुए 1978 के दंगे को लेकर बीजेपी सपा क्या कह रही है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चाहे 1978 का संभल दंगा हो या यूपी का कोई अन्य दंगा हो। डाटा निकाल कर देख लीजिए सिर्फ हिंदुओं की हत्या हुई है। किसी भी दोषी को सजा भी नहीं हुई है। लेकिन अब वे शांत नहीं रहेंगे। हिंदुओं को उनका पुराना गौरव वापस दिलायेंगे। जितने भी हिंदू मंदिर थे, हिंदू बावड़ी थी। हिंदू गौरव थे वह अपने पुराने दौर में फिर से लाया जाएगा।
(प्रकाश कुमार पांडेय)