दिवाली का अचूक उपाय, घर में विराजेंगी माता लक्ष्मी
कलयुग मे धन ही सब कुछ है और लेकिन धन को प्राप्त करने के लिए सही मार्ग का चुनाव करना भी जरूरी है. कहा जाता है कि अगर आपके पास पैसा नहीं है, तो कुछ नहीं है. पैसा कमाने के लिए इंसान क्या-क्या नहीं करता. कुछ इंसान ऐसे होते है जो इमानदारी से पैसा कमाते है, तो कुछ लोग ऐसे भी होते है जो पैसा कमाने के लिए गलत रास्ते पर निकल पड़ते है. लेकिन गलत रास्ते से कमाया हुआ पैसा ज्यादा नहीं फलता है. पैसा इमानदारी और मेहनत के साथ-साथ माता लक्ष्मी को भी प्रसन्न करना जरूरी है. क्योंकि मां लक्ष्मी ही आपको सही मार्ग दिखांयेगी. तब जाकर आप धनवान बन सकते है. आज हम आपकों दिवाली के मौके पर कुछ ऐसे टोटके बताने जा रहे है, जिनके करने से आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर धन की प्राप्ती कर सकते है.
दिवाली के दिन बनाये पोटली
दीवाली के दिन मां लक्ष्मी की मिट्टी की मूर्ति को बाजार से अपने घर पर लेकर आएं. चाहे तो मां लक्ष्मी की गोल्डप्लेटेड मूर्ति भी ला सकतें हैं. मूर्ति आप किसी भी आकार की ला सकते हैं. अगर मूर्ती मिट्टी की हो तो श्रेृष्ट है. मां लक्ष्मी की मूर्ति को घर में लाने के बाद गुलाब की धूप पूजा मे रखें. क्याेंकि इसका आपके जीवन मे बहुत बड़ा असर दिखेगा. गुलाब का पुष्प या कमल का पुष्प भी उत्तम माना जाता है. लेकिन गुलाब की धूप भी चमत्कारी कार्य करती है. इसके बाद शुक्र का प्रतीक लाई को पूजा में रखें. इससे शुक्र की क्रपा से आपके जीवन में बनी रहेगी. इसके बाद पूजा में कपास रखें, इसके न होने से पूजा अधूरी मानी जाती है. आप चाहे तो काली धूप भी रख सकते है. पूजा में सिंदूर भी रखे, क्योंकि पूजा में गणेश जी की भी उपस्थिती होती है. इसके बाद कृस्टल का श्री यंत्र रखे, पीली सरसो रखें मां लक्ष्मी की चरण पूजा स्थल में घर के द्वार पर अवश्य रखनी चाहिये. अगर आप काली हल्दी को लाल कपड़े मे लपेटकर तिजोरी मे रखते है, तो आपके धन में वृद्धि होने लगती है.
ऐसे करे पूजा की शुरूआत
पूजा शुरू करने से पहले एक लकड़ी के पाटे पर पीला कपड़ा रखकर लक्ष्मी जी को विराजमान करें. इसके बाद उपर दी गई सभी चीजों को रखे. इसके बाद श्री लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें, इससे मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसंन्न होती हैं. इसके पश्चात श्री लक्ष्मी सूक्तम, पुरुष सूक्तम और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें. याद रहे श्री लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश जी का पोस्टर पूजा में लगा रहे है, तो उसमें किसी संस्ठान का नाम नही रहना चाहिए. क्योंकि पूजा का पूरा फल सीधा उस संगठन को पहुंचेगा. पूजा में मां लक्ष्मी का वाहन भी रख सकते हैं. पूजा में कुवेर यंत्र को भी रखने से धनकुवेर का आशीर्वाद मिलता है. पूजा में गोल सुपारी और कमल गट्टा भी रखे, क्योंकि इनके बिना माता की पूजा अधूरी रहती है. इसके बाद मां लक्ष्मी की आरती करें, आरती करने के बाद पूरो सामान की एक पोटली बनाए और घर में किसी सुरक्षित जगह पर रख दे. इसके बाद देखे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर कैसे बरसती है