दिल्ली में सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य मंचन का समापन आज…शाह होंगे शामिल,सीएम करेंगे स्वागत

The staging of Samrat Vikramaditya Mahanatya in Delhi concludes today.

दिल्ली के लाल किले स्थित माधवदास पार्क में आयोजित सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का आज सोमवार 14 अप्रैल को समापन होगा। इस मौके पर केंद्रीय गृह अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डज्ञॅ.मोहन यादव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी उपस्थित रहेंगी। अंतिम दिन भी महानाट्य शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक लाल किले के माधवदास पार्क में मंचित किया जाएगा।

बता दें सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का आयोजन मध्य प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित ‘विक्रमोत्सव 2025’ का हिस्सा है। यह प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास माना जा रहा है। तीन दिवसीय महामंचन “सांस्कृतिक अभ्युदय से समृद्धि पथ पर अग्रसर मध्य प्रदेश” की थीम पर आधारित रहा। यह आयोजन 12 अप्रैल को दिल्ली के लाल किले स्थित माधवदास पार्क में प्रारंभ किया गया था। जिसमें सम्राट विक्रमादित्य के जीवन और योगदान को इस महानाट्य के माध्यम से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है ‘लाल किला परिसर में विक्रमोत्सव 2025 तहत सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से दर्शकों को मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन स्थलों और स्थानीय व्यंजनों से भी रूबरू होने का अवसर मिला है। सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के दौरान ‘आर्ष भारत’, ‘मध्य प्रदेश पर्यटन’ और ‘एमपी फूड कोर्ट’ जैसी प्रदर्शनियों को भी शामिल किया गया है। इस मौके पर लोगों ने मालवी, विंध्य क्षेत्र और बघेलखंडी के पारंपरिक स्वादों का आनंद भी लिया।

Exit mobile version