बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद, बैंक से 50 लाख की लूट

बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद, बैंक से 50 लाख की लूट

पटना- बिहार के दरभंगा ने बंदूक की नोक पर पंजाब नेशनल बैंक से लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों में हौसले इस कदर बुलंद थे कि भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक पर धावा बोल दिया और 50 लाख रूपये लूट कर फरार हो गए. इस दौरान बेखौफ बदमाशों ने गोलियां भी चलाई. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

दरअसल, पूरा मामला बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित पीएनबी बैंक की शाखा का है. जहां गुरुवार को शाम करीब चार बजे पांच हथियारबंद बदमाशों ने बैंक पर धावा बोला. बदमाशों ने बैंक में मौजूद गार्ड और ग्राहकों को बंदूक दिखाकर लॉकर खुलवाया और लॉकर में रखे पैसे लूटना शुरू कर दिए. इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. इसके साथ ही बदमाशों ने बैंक में रुपये जमा कराने एक एक निजी फाइनेंसकर्मियों से भी सात लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद बदमाशों फायरिंग कर फरार हो गए.

भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस लूट की घटना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.फिलहाल पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया है. एक अनुमान के मुताबित बदमाशों ने हाथ से 50 से 55 लाख रुपये लूट कर फरार हुए है. फिलहाल पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Exit mobile version