फिल्म: द रैबिट हाउस
प्रमुख स्टारकास्ट: करिश्मा, पद्मानभ गायकवाड़ और अमित रियान
डायरेक्टर: वैभव कुलकर्णी
कहां देखें: सिनेमाघर
फिल्म अवधि: 2 घंटे 30 मिनट
रेटिंग्स: 4 स्टार्स
फिल्म द रैबिट हाउस, श्रीकांत (अमित रियान) और कोमल (करिश्मा) की है. जो एक शादीशुदा कपल है. दोनों शादी के बाद घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश आते हैं. यहां पर वो रैबिट हाउस में रुकते हैं. ये हाउस काफी स्पेशल है. श्रीकांत को बात बात पर गुस्सा आता है और एक दिन वो कोमल को पहाड़ से नीचे फेंक देता है. कहानी में काफी ट्विस्ट हैं और ऐसे में क्या वाकई श्रीकांत ने कोमल को पहाड़ से फेंका? क्या कोमल की मौत हुई? और कैसे इन सब से मोहित (पद्मानभ गायकवाड़) जुड़ा होता है. इन सभी सवालों के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
अपने कैरेक्टर को खूबसूरती से निभाया
एक ओर जहां फिल्म की कहानी में ही काफी दम है तो दूसरी ओर करिश्मा, पद्मानभ गायकवाड़ और अमित रियान ने भी इसमें जान डालने का काम किया है. इन तीनों ने ही अपने कैरेक्टर को खूबसूरती से निभाया है, जो आखिर तक आपको बांधे रखता है. वहीं फिल्म के अन्य सपोर्टिंग कास्ट का भी काम शानदार है. कुल मिलाकर हर कैरेक्टर में जान डाली गई है.
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अच्छी है. कई शॉट्स हैं जो काफी शानदार हैं. वहीं फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर सीन के मुताबिक मूड बनाए रखता है. फिल्म का कलर पैलेट अच्छा है और कलर्स का असर इसकी कहानी पर भी पॉजिटिव देखने को मिलता है. इन सभी के साथ ही एडिटिंग अच्छी है और इसे बारीक बनाए रखती है. कुल मिलाकर निर्देशन भी कसा हुआ है और ये फिल्म तकनीकि तौर पर भी बढ़िया है.
इस फिल्म को आप थिएटर में एन्जॉय कर सकते हैं. ये कोई पुष्पा जैसी बड़े बजट की मसाला फिल्म नहीं है, लेकिन इसमें भरपूर इमोशन्स हैं और साथ ही कुछ ऐसे सीन्स जो जीवनभर आपके साथ रह जाएंगे. हमारी तरफ से फिल्म को चार स्टार्स.