महाराष्ट्र में बिछने लगी विधानसभा चुनाव की बिसात…जानें कब दौरा करेगी चुनाव आयोग की टीम

महाराष्ट्र में बिछने लगी विधानसभा चुनाव की बिसात...जानें कब दौरा करेगी चुनाव आयोग की टीम

 

लोकसभा चुनाव के बाद कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की बेला आ गई है। हरियाणा और जम्मू कश्मीर के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल इंतजार में है। माना जा रहा है कि साल के अंत में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी
26 सितंबर को मुंबई पहुंचेगी केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम
26 से 28 सितंबर तक चार दिन का दौरा
महाराष्ट्र का चार दिनी दौरा करेगी आयोग की टीम
दौरे के दौरान की जाएगी चुनावी तैयारियों की समीक्षा
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए बिछने लगी बिसात
चुनाव आयोग की आखिर क्या है तैयारी

दिलचस्प यह है कि अगलम माह अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में महाराष्ट्र राज्य में आचार संहिता लागू होने की संभावना है। साथ ही इस बात की भी संभावना है कि झारखंड और महाराष्ट्र दोनों के विधानसभा चुनाव साथ कराये जा सकते हैं। सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि सभी का ध्यान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों पर है।

ऐसे में राज्य की राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गयी है। चुनाव से पहले ही सीटों के बंटवारे और मुख्यमंत्री पद को लेकर खिंचतान शुरु हो गई है। सत्तारूढ़ पार्टी के साथ विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गये हैं। ऐसे में अब लोगों की नजरें इस पर लगी हुई है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलान आखिर कब होगा।

इससे पहले राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी घटनाक्रम तेज हो गया है। इस बीच चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। आयोग की टीम महाराष्ट्र जा रही है। बताया जाता है कि चुनाव आयोग की टीमइसी माह 26 सितंबर से 28 सितंबर तक चार दिनों के लिए महाराष्ट्र के दौरे पर रहेगी।
महाराष्ट्र के इस दौरे के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और उनके साथ चुनाव आयोग की टीम होगी जो राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर जानकारी हासिल करेगी। इस दौरे के बीच राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी चर्चा की जायेगी।

चुनाव आयोग की टीम का चार दिनी महाराष्ट्र दौरा

महाराष्ट्र राज्य में केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए महाराष्ट्र का दौरा आयोजित किया गया है। बताया जाता है कि चुनाव आयोग के अधिकारियों की टीम 26, 27 और 28 सितंबर को पहले मुंबई पहुंचेगी। जहां केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारी 26 सितंबर को दिल्ली से मुंबई जाएंगे।
इसके अगले दिन शुक्रवार 27 सितंबर को चुनाव आयोग के अधिकारियों की सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी। इसके बाद उसी दिन दोपहर में सीईओ, नोडल अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग की टीम चर्चा करेगी। वहीं तीन बजे अर्धसैनिक बल, आयकर विभाग, खुफिया एजेंसी, ईडी और सीबीआई के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
साथ ही मुख्य सचिव और डीजीपी समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे। बैठकों में राज्य की मौजूदा हालात और विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

चुनाव आयोग के अधिकारियों का यह दौरा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में खासा अहम माना जा रहा है। ऐसे में यह भी चर्चा है कि चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद आयोग किसी भी दिन विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। महाराष्ट्र का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लेने के बाद यह टीम दिल्ली लौटेगी। जहां एक बार फिर चुनाव की तारीखों को लेकर मंथन किया जाएगा, इसके बाद तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।

Exit mobile version