पाकिस्तानी में हिंदू क्रिकेटर की दुर्दशा US में क्रिकेटर कनेरिया का छलका दर्द
अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान में उत्पीड़न का शिकार हुए लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया इसमें शामिल होने वाले चर्चित चेहरों में प्रमुख रहे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में दुर्दशा और भेदभाव झेलने वाले लोगों ने अपनी आवाज उठाने का प्रयास किया है वाशिंगटन, डीसी | पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा पर कांग्रेस की ब्रीफिंग में, पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले अंतिम हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा, “आज, हमने चर्चा की कि हमें किस तरह भेदभाव से गुजरना पड़ा। और हमने इन सभी चीजों के खिलाफ आवाज उठाई। मेरे साथ भी ऐसी चीजें हुई हैं। मेरा करियर बर्बाद हो गया और मुझे पाकिस्तान में समान सम्मान नहीं मिला। इसलिए हम यहां अमेरिका में हैं। हम सिर्फ जागरूकता फैलाना चाहते थे…” बता दें कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट खेले हैं और अनिल दलपत के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले दूसरे हिंदू हैं।
प्रकाश कुमार पांडेय