नागपुर हिंसा का मास्टर मांइड का फोटो जारी
नागपुर में हिंसा के बाद से कफ्यू अभी भी जारी है। सोमवार रात हुई हिंसा के बाद से हालात काबू में है लेकिन शहर के कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने कर्फ्यू को अभी जारी रखा है। इस बीच पुलिस ने दंगे के मास्टर मांइड बताए जा रहे फहीम शमीम खान का फोटो जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि फहीम ही दंगों का मास्टर माइंड है।
फहीम खान नागपुर के यशोधरा नगर की संजय बाग कालोनी मे रहता है। फहीम एनडीपी का नगर अध्यक्ष भी है। पुलिस के मुताबिक हिंसा भड़कने के पहले फहीम ने वहां पर कुछ भडकाऊ भाषण दिए थे जो हिंसा का कारण बताए जा रहे है। पुलिस ने अपनी इस झड़प के सिलसिले में दर्ज की गई एफ आई आर में फहीम का नाम भी है। पुलिस ने दावा किया कि फहीम के भड़काऊ भाषण से वहां पर हिंसा भड़की ।
फहीम ने एनडीपी से गड़करी के खिलाफ लड़ा था चुनाव
फहीम ने 2024 को लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। फहीम ने ये चुनाव केंद्रीय मंत्री नितिन ग़डकरी के खिलाफ एनडीपी पार्टी से लड़ा था। अल्पसंख्क डेमोक्रेटिक पार्टी के सिंबल पर फहीम चुनाव तो लड़े लेकिन साढे छह लाख वोटो से करारी हार भी फहीम को मिली ।
सोमवार रात भड़की थी हिंसा
दऱअसल महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर दक्षिणपंथी समुदाय के लोग प्रर्दशन कर रहे थे। इसी दौरानहिंसा भड़क गई। इस सांप्रदायिक हिंसक झड़पो में कई लोग घायल हो गए थे। उसके बाद पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया । संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू लगातार जारी है।