सज धज के दूल्हा तैयार जैसे ही मैरिज गार्डन पहुंची दुल्हन कर दिया बड़ा कांड
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां पार्लर से सज दज कर पहुंची दुलहन मैरिज गार्डन पहुंची थी इसी दौरान एक कार ने आकर दुलहन को अपने साथ ले गई जैसे ही ये खबर दुल्हे को मालूम हुई दुल्हे ने इसकी सुचना पूलिक को दी
घटना टीटी नगर की है
घटना बुधवार देर शाम टीटी नगर इलाके की है। बताया जा रहा है कि शादी मंगलवार को गंजबासौदा में हुई थी। बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन होना तय था। इसी के लिए दुल्हन पार्लर से मेकअप कराकर लौट रही थी। वह कार से उतरी ही थी कि अज्ञात युवक उसे उठाकर ले गए।
क्या बोली पुलिस
पुलिस के मुताबिक, 32 वर्षीय आशीष रजक बदहवास हालत में बुधवार रात को थाने पहुंचा. उसने बताया कि मंगलवार को उसकी शादी हुई थी. लड़की गंजबासौदा की रहने वाली थी, वहीं से विदाई करवाकर उसे भोपाल लाए थे. दुल्हन और उसके पिता का मोबाइल फोन बंद आ रहा है. दुल्हन पक्ष का कोई भी सदस्य रिसेप्शन में भी नहीं आया. दुल्हन की लास्ट लोकेशन सागर में ट्रेस की गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को राउंडअप कर लिया लाएगा.
दूल्हे के परिजन के मुताबिक, मंगलवार रात गंजबासौदा में शादी हुई। फेरों के बाद विदाई हुई, तब देखा कि दूल्हे की कार के चारों टायर किसी ने पंक्चर कर दिए थे। ऐसे में दुल्हन को बस से भोपाल लेकर आए थे। वहीं दूल्हे ने बताया कि शादी से पहले पत्नी किसी लड़के के संपर्क में रह चुकी है। पत्नी ने यह बात स्वयं उसे बताई थी। ऐसे में अब पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है।