Gold Rate : गोल्ड रेट का स्वर्णकाल…! 1700 रुपये उछाल के साथ रच दिया इतिहास…10 ग्राम गोल्ड के दाम हुए ₹1 लाख के पार

The golden rate of gold created history with a jump of Rs 1700

Gold Rate : गोल्ड का गोल्डन रेट…1700 रुपये उछाल के साथ रच दिया इतिहास…10 ग्राम गोल्ड के दाम हुए ₹1 लाख के पार

देश में सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ये हर रोज अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बना रही हैं। नए शिखर पर सोना पहुंच रहा है। यह क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को एमसीएक्स पर कारोबार शुरू होने के साथ ही 10 ग्राम सोने के दाम में 1700 रुपये का उछाल आ गया।

एक ओर जहां सोने की कीमत (Gold Rate)रिकॉर्ड कायम रही हैं तो वहीं सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मचे हाहाकार और डॉलर इंडेक्स में दर्ज की गई गिरावट के बीच Gold के दाम ने फिर तगड़ी छलांग लगा दी। मंगलवार 22 अप्रैल को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर कामकाज शुरु होने के साथ ही सोने के दाम 1700 रुपये से अधिक की बढ़त के साथ 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकलकर गये। इस तरह सोना नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। वहीं घरेलू मार्केट में भी सोने का भाव मेकिंग चार्ज और GST को जोड़ने के साथ 1 लाख रुपये के पार निकल गया है।

MCX पर गोल्ड के नए रेट

एमसीएक्स पर सोमवार को तेज बढ़त देखी गई थी। इसके बाद मंगलवार को भी सोने की कीमतों में तेजी के साथ बाजार ओपन हुए। गोल्ड की कीमत 98551 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ओपन हुआ था और खुलते ही एक झटके में उछलकर करीब 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफ टाइम हाई पर जा पहुंचा। दो दिन में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर Gold Price 3,924 रुपये बढ़ गया है। बता दें कि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को यह कीमतें 95,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थीं, जब बंद हुआ था। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold Rate करीब 3,475 डॉलर प्रति औंस के हाई तक पहुंच गए हैं।

बता दें पिछले छह कारोबारी दिन में सोने के दाम में करीब 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह के पहले दिन सोमवार 14 अप्रैल 2025 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव करीब 93,252 रुपये प्रति 10 ग्राम था। यह आज मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को 99,178 रुपये पर पहुंच गया है। इस तरह कैलकुलेशन की जाए तो छह कारोबारी दिनों में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 5,926 रुपये बढ़ी है।…प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version