ऑपरेशन सिंदूर….आतंकी संगठन जैश के सरगना मसूद अजहर की फैमली का द एंड…जानें कितने लोग मारे गए!
भारत की ऒर से बुधवार रात करीब 1.30 बजे ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को उसकी ही धरती पर औकात दिखा दी है। इसके साथ ही इस ऑपरेशन से रिलेटेड एक और बड़ी जानकारी सामने आई है और वो ये है कि आतंकी संगठन जैश के सरगना आतंकी अजहर मसूद के परिवार के कई सदस्य भारत के हमले में खत्म हो गए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर…आतंकी मसूद का परिवार चूर
भारतीय सेना ने किया बड़ा हमला
आतंकियों के 9 ठीकानौ को किया ध्वस्त
90 से अधिक आतंकी मारे गए
आतंकवादी अजहर मसूद को लगा बड़ा झटका
मसूद की फैमली का हुआ ‘द एंड’
अजहर मसूद की फैमली के 14 सदस्य मारे गए
भारतीय सेना की ओर से बुधवार आधी रात को करीब 1.30 बजे ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। जिसके जरिए पाकिस्तान को उसकी ही धरती पर उसकी औकात दिखाई गई। ऐसा लगता है कि अब आतंकवाद के खिलाफ भारत आर-पार की लड़ाई के मूड में है। भारत की तीनों सेनाओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ही नहीं पहलगाम और 26—11 हमले का भी हिसाब बराबर कर लिया है।
पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत की ओर से बुधवार रात करीब डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलता पूर्वक पूरा किया।
इस ऑपरेशन से जुड़ी एक बड़ी और अहम जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठन जैश के सरगना आतंकवादी अजहर मसूद का परिवार भारत के इस हमले में खत्म हो गया है। जानकारी के है कि उसके परिवार के करीब 14 सदस्य इस हमले में मारे गए हैं।
दरअसल में आतंकी अजहर मसूद पाकिस्तान की धरती से लगातार भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रच रहा था। लेकिन अब भारत की ओर से पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया। सेना के इस खास ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है। इस हमले में मसूद की फैमिली का भी द एंड हो गया है। बहुत जल्द पूरी जानकारी भी सामने आने वाली है कि मसूद के परिवार के कौन-कौन खत्म हुए हैंं। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन की वजह से अब पाकिस्तान पूरी तरह बैकफुट में आ गया है।