पानी में डूबने मगरमच्छ की मौत!

दुनिया में पहली बार पानी में डूबने मगरमच्छ की मौत

जंगल का राजा शेर होता है. वैसे ही मगरमच्छ को पानी का राजा कहा जाता है. जब मगरमच्छ पानी में होता है, तो पानी में जाने से हर इंसान कतराता है. लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है जो आपकों हैरान कर देगी. आपको सोचने पर मजबूर कर देगी की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है.

मीडिया की खबरों के अनुसार पानी का राजा कहे जाने वाले एक विशाल मगरमच्छ की पानी में ही डूबने से मौत हो गई. मामला चीन का है. पानी में मगरमच्छ के डूबने से मौत की खबर पूरे देश में तेजी से वायरल हो गई. हर कोई घटना के बारे में सोचने पर मजबूर हो गया की आखिरकार पानी में ही रहने वाले मगरमच्छ की मौत कैसे हो सकती है. क्योंकि पानी में मगरमच्छ से बेहतर तैराकी दुनिया में कोई नहीं कर सकता.

मीडिया की खबरों के अनुसार चीन के स्पन्रीवन में बने मगरमच्छ फार्म में यह घटना हुई है. मगरमच्छ की मौत की जानकारी फार्म में मगरमच्छों की ब्रीडिंग करने वाले ने दी है. उसका कहना है कि मगरमच्छ की साफ सफाई के लिए उसे पानी से बाहर निकाला जा रहा था. लेकिन मगरमच्छ डरा हुआ था.. उसे लग रहा था की बाहर गया तो शायद में जिंदा नहीं बचूंगा. इसलिए वह पानी के अंदर ही रहा. जब मगरमच्छ को बचने के लिए पानी में गए तो उसने तैरने की क्षमता खो दी और पानी में डूबकर मर गया. फार्म के कर्मचारी का कहना है कि मैने अपने जीवन में ऐसा पहली बार देखा है की पानी में ही रहने वाले मगरमच्छ की पानी में ही डूबने से मौत हो गई.

पशु विशेषज्ञों ने दी राय

घटना को लेकर पशु विशेषज्ञों का कहना है कि मगरमच्छ पानी में कभी तैरना नहीं भूलता है. मगरमच्छ अपने फेफड़ों के जरिए पानी में तैरता है. विशेषज्ञों का कहना है कि शायद मगरमच्छ किसी बीमारी से पीड़ित था, जिसके चलते वह पानी में सांस नहीं ले पाया होगा. इसलिए वह डूबकर मर गया.

Exit mobile version